आजमगढ़ : शनिवार को पतंजलि योग समिति इकाई आजमगढ़ के ’सह योग शिक्षण प्रशिक्षण शिविर’ के बैनर तले किशोर-ग्रीन गार्डेन हरबंशपुर में आयोजित 25 दिवसीय योग शिविर में 11वें दिन जिला प्रभारी लालचन्द यादव जी के द्वारा योग गुरु स्वामी रामदेव के निर्देशानुसार निःशुल्क योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाँति, अनुलोम विलोम, 12 पोज योगिंग जौगिंग के 12 पोज सूर्य नमस्कार के, 8 आसन खड़े होकर, 12 पोज पेट के बल, मण्डूक आसन के साथ-साथ योग दर्शन के बारे में बताया गया। यह शिविर प्रातः 5 बजे से 7 बजे तक चलता है। जिला संगठन मंत्री शैलेश बरनवाल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य है गाँव-गाँव, मुहल्लों में निःशुल्क योग की कक्षा अनवरत चलती रहे जिससे स्वस्थ भारत, समृद्धि भारत का सपना साकार हो। उन्होंने आमजन से आग्रह किया इस कार्य में सभी भाई-बहन सहयोग करें जिससे यह जन जागरण अभियान अनवरत चलता रहे। शिविर में जय श्री यादव के द्वारा शीर्षासन का भी अभ्यास कराया गया। इस शिविर में सम्वाद प्रभारी लौटू राम, मौर्या जी, किशोर सिंह, माधुरी सिंह, ओंकार नाथ मिश्रा, कन्हैया लाल शर्मा, अशोक सिंह, श्रीमती रेनू बरनवाल, प्रीती व अन्य लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment