.

कांग्रेस पार्टी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 100वीं जयन्ती

आजमगढ़। जिला काँग्रेस पार्टी कार्यालय सिविल लाइन पर देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री की स्व. इंदिरा गांधी की 100वीं जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गयी। काँग्रेस जनो ने इंदिरा गाँधी के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए लालसा राय ने कहा कि इंदिरा गाँधी ने देश की एकता अखण्डता की रक्षा एवं देश के दबे कुचले गरीब मजदूरों, किसानों, दलितों के उत्थान के लिए जीवन पर्यन्त संघर्ष किया। उनका 20सूत्रीय कार्यक्रम आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने साम्प्रदायिक एवं आतंकी ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया और देश की मजबूती के लिए आत्म बलिदान दिया। देश की एकता अखण्डता के लिए वे शहीद हो गयी। उन्होंने कहाकि साम्प्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष एवं देश की एकता अखण्डता की रक्षा का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुन्नू यादव ने स्व. इंदिरा गाँधी के जीवन वृत्त एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें विश्वनेता की संज्ञा दी। इस मौके पर ओंकार पाण्डेय, त्रिभुवन दूबे, मुकेश राय, सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, संगीता चौहान, राजेश सिंह पटेल, श्रृंगारी गौतम, एसपी राय, रामगनेश प्रजापति, कृपाशंकर यादव, हया नोमानी, डॉ. सुधाकर, संतोष कुमार, पंकज मोहन सोनकर , अम्बरीश राय, जवाहिर यादव, श्यामदेव यादव, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, दिग्विजय गाँधी, चन्द्रकान्त मिश्र, शिवमंगल सिंह आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment