आजमगढ़। यातायात जागरूकता माह के तहत शनिवार को यातायात प्रभारी जय प्रकाश यादव के निर्देशन में यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाने के लिए नगर के नरौली तिराहा, बंधा मोड़ नया बस स्टैण्ड तिराहा, हाईडिल चौक सिधारी, गिरजाधर चौराहा पर उनके हमराह यातायात पुलिस कर्मियों मुन्ना सिंह, मुन्ना यादव, अजीत कुमार आदि द्वारा बस, ट्रक, टेम्पो, जीप आदि के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। वाहन चालकों को बताया गया कि वे सदैव अपने बायें चले, ओवरलोड सवारी न बैठायें, वाहन के कागजात अपने साथ लेकर चले, मदिरा पान कर वाहन न चलाएं, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाकरें जिससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ वाहन व चालक सभी सुरक्षित गंतव्य तक पहुँच सके। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाते हुए कहा कि सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन जरूरी है। सभी को इनका कड़ाई से पालन करना होगा ताकि यात्रा के दौरान दुर्घटना पर अंकुश लगाा जा सके और लोगों की जान व माल सुरक्षित रह सके।
Blogger Comment
Facebook Comment