शाहगढ़/आजमगढ। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के सठियांव बाजार में स्थित यूनियन बैंक आॅफ इंडिया शाखा नासिरूद्दीनपुर पर शनिवार को पैसा न मिलने से खफा ग्रामीणों ने आजमगढ़-बलिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। स्थानीय शाखा से नोट बंदी के बाद से परेशानी झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और वे सड़क पर आ गए। जाम के आधे घंटे बाद जिलाधिकारी आदमपुर लोहिया गांव से निरीक्षण कर दोपहर 01:00 बजे जिला मुख्यालय आ रहे थे उन्होंने रूक कर ग्रामीणों को समझाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील भी किया। साथ ही संबधित बैंक के प्रबंधक को दिशा निर्देश भी दिये।
Blogger Comment
Facebook Comment