शादी के लिए अनुमन्य धनराशि 2 लाख 50 हजार रूपये देना सुनिश्चित करें बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड ले जाना होगा जरूरी आज़मगढ़ 19 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर बैंक के शाखा प्रबन्धकों के साथ आम जनता की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में समीक्षा बैंठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने स्टेट बैंक आॅफ इन्डिया के मुख्य प्रबन्धक तथा यूनियन बैंक के एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि एक भी बैंक करेन्सी के अभाव में बन्द न होने पायें। सभी बैंकों में करेन्सी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि जल्दी से जल्दी एटीएम को भी चालू किया जाय। जिससे एटीएम कार्ड धारक एटीएम से पैसा निकाल कर अपनी आवश्यक आवश्यकता की पूर्ति करें। उन्होने कहा कि रिर्जव बैंक से पर्याप्त मात्रा में करेन्सी उपलब्ध नही हो पायी। जिसके कारण थोड़ी परेशानी हो रही है। रिर्जव बैंक से वार्ता की गयी है एक-दो दिन में करेन्सी पर्याप्त मात्रा में मिल जायेगी तो स्थिति सामान्य हो जायेगी। उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि धैर्य बनाए रखें। उन्होने कहा कि करेन्सी आने के बाद सोमवार से समस्या का समाधान होना शुरू हो जायेगा। उन्होने सभी शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शादी के लिए अनुमन्य धनराशि 2 लाख 50 हजार रूपये देना सुनिश्चित करें। उन्होने शादी-विवाह के लाभार्थियों से कहा है कि पैसा प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित बैंक की पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड ले जाना जरूरी है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह, विशाल सिंह, गिरीश पाठक, एलडीएम मनोज कुमार तथा पीएनबी, इन्डियन ओवरसीज बैंक, ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक के शाखा प्रबन्ध भी उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment