आज़मगढ़ 19 नवम्बर 2016-- अधीक्षण अभियन्ता विद्युत डीके सिंह ने बताया कि 500 व 1000 रू0 के पुराने नोट बिजली के बकाया बिलों के लिए जमा कर सकते है। यह व्यवस्था 24 नवम्बर तक चालू रहेगी। उन्होने जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने बिद्युत बिलों के बकाया का भुगतान पुराने नोट 500 व 1000 रू के नोट से जमा कर सकते है। उन्होनेे कहा कि निर्धारित अवधि के बाद जो बकायादार विद्युत बिलों का भुगतान नही करेगें। उनके कनेक्शन को विच्छेदित कर दिया जायेगा और आरसी के माध्यम से वसूली की जायेगी। कनेक्शन विच्छेदित होने के बाद जुड़ा कनेक्शन पाया गया तो ऐसे उपभोक्ताओं के विरूद्ध धारा 138 बी के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट करायी जायेगी। उन्होने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि अपने बकाया विद्युत बिलों का भुगतान पुराने नोट 500 व 1000 रू से निर्धारित अवधि तक जमा कराना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment