ग्रमीणों को बैंको में नकदी की कमी से अवगत करा सहयोग माँगा आज़मगढ़ 19 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विकास खण्ड सठियांव के अन्तर्गत वर्ष 2015-16 में चयनित लोहिया ग्राम पंचायत आदमपुर में चैपाल के माध्यम से ग्राम पंचायत में कराये गये विकास कार्यो का बिन्दुवार समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुबारकपुर में तैनात डा0 चैथी यादव की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई की कुछ दवा अस्पताल से तथा ज्यादातर दवा बाहर की लिखते है। आयरन की गोली भी नही देते है। वह चैपाल में अनुपस्थित भी पाये गये। इस पर जिलाधिकारी द्वारा डा0 चैथी यादव के वेतन रोकने तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगने के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 परवेज अहमद को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि गांव में कैम्प लगाकर आयरन की गोलियां का वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी को आयरन की गोलियां खाना चाहिए। शौचालय की समीक्षा में 150 शौचालय में से 125 पूर्ण है तथा 25 अपूर्ण पाये गये। शौचालय का उपयोग न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों में शौचालय के उपयोग के प्रति जागरूकता पैदा न करने पर सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व का निर्धारण करते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत आदमपुर में इन्दिरा आवास 03 और लोहिया आवास 40 पात्र लाभार्थियों को दिया गया है। जिसमें से 32 पूर्ण और 08 अपूर्ण पाये गये। लोहिया आवास हेतु 3 लाख 05 हजार रूपये लाभार्थी को दिया जाता है। लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त करने पर लाभार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि बाूल, गिट्टी, सरिया दिया गया है। पैसा के विषय में हम लोगों को जानकारी नही है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नियम विरूद्ध कार्य किया गया है। ग्राम प्रधान एवं एडीओ पंचायत की मिली भगत से ऐसा किया गया है। जो गलत है। इस पर परियोजना निदेशक को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मनरेगा द्वारा गांव में 4 कार्य मिट्टी के कराये गये है, जिस पर 81,144=00 रू0 खर्च दिखाया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को जांच करने तथा गड़बड़ी पर आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देश दिया। ग्राम पंचायत में 28 हैण्डपम्प लगे है और सभी चालू हालत में पाये गये, स्ट्रीट लाइट 23 लगी है जो सभी जलती है। कौशल विकास मिशन की समीक्षा में गांव के बच्चों द्वारा कम्प्यूटर, सिलाई-कढ़ाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। वृद्धवस्था पेंशन 24 पात्र लाभार्थियों को मिल रही है। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग, पेंशन से सम्बन्धित विभाग तथा राजस्व से सम्बन्धित अधिकारियों को वही रूक कर गांव के पात्र लाभार्थियों केा लाभपरक योजनाओं में फार्म भरकर लाभान्वित कराने का निर्देश दिया। चौपाल के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सीसी रोड, शौचालय तथा लोहिया आवास का निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को अवगत कराया कि करेन्सी की कमी होने के कारण मानक के अनुरूप पैसा नही मिल पा रहा है। करेन्सी मिलने के बाद शादी-विवाह हेतु रू0 2.50 लाख तथा खाद-बीज आदि आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु रू0 25000 हजार प्रति सप्ताह दिया जायेगा। उन्होने ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सोमवार से मानक के अनुरूप पैसे का भुगतान बैंक द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि शादी-बीमारी हेतु पैसे के लिए स्टेट बैंक सिविल लाइन आजमगढ़ में सम्बन्धित अधिकारी श्री गुप्ता जी से तथा यूनियन बैंक आॅफ इन्डिया में जिसका खाता है। वे एलडीएम मनोज कुमार से सम्पर्क स्थापित करने पर समस्या का समाधान हो जायेगा। इस अवसर पर अधि0 अभि0 आरईएस हरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पान्डेय, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार चैधरी, बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश सिंह यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी मनिराम यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र यादव, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विपिन सोनकर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बीके सिंह सहित सम्बन्धित जिला/ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment