आजमगढ़। करतालपुर बाईपास स्थित जी0 डी0 ग्लोबल स्कूल में दो दिवसीय सदन स्तरीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित सदन स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में जहाँ पहले दिन सेमीफाइनल मैच खेले गए, वहीं दूसरे दिन सभी फाइनल मैच सम्पन्न हुए। विद्यालय में लगातार तीसरे वर्ष आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव में मार्च पास्ट, पिरामिड रचना व मिनी मैराथन, बैडमिण्टन, खो-खो, रिलेरेस, 100 व 200 मी0 रेस, हर्डल रेस (बाधा दौड़), ऊँची कूद, लम्बी कूद, मिनी मैराथन, वालीबाॅल, टेबल टेनिस, शाॅट्पुट, जेवेलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, सहित खेल के विभिन्न संस्करणों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री कुंतल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सोहना कुंतल व विद्यालय के संस्थापक श्री घनश्यामदास अग्रवाल जी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इतने बडे़ स्तर पर क्रीडा प्रतियोगिता करवाने के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक बच्चा अपने में अनोखा होता है। हर बच्चे को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलना चाहिए। विद्यालय प्राचार्य श्री विधान तिवारी ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल व निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह, खेल शिक्षक आर.बी. यादव, पवन पाण्डेय, चारों सदनों के प्रमुख सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment