आजमगढ़। पतंजलि योग समिति व पतंजलि किसान सेवा केन्द्र इकाई जनपद स्वामी रामदेव के निदेर्शानुसार गुरूवार को पुलिस लाइन में जिला संगठन मंत्री शैलेश बरनवाल के द्वारा महिला पुलिस को योग प्राणायाम की विधा बताई गई। समय 7 बजे से 8 बजे तक भ्रस्तिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम, मानसिक तनाव के लिये आसन , 12 पोज यौगिंग जॉगिंग के व 12 पोज सूर्य नमस्कार का विधिवत अभ्यास कराकर उसके लाभ के बारे में बताया गया 'करें योग, रहे निरोग' अभियान के जिला प्रभारी रणविजय ने बताया कि शिविर का उद्दृश्य लोगों को यह बताना है की स्वस्थ जीवन जीने की कला ही योग है। उन्होंने आरआई ब्रह्मदेव उपाध्याय का धन्यवाद प्रकट किया कि ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करके स्वस्थ समाज की आधार शिला का अभियान पुलिस लाइन में किया गया । मौके पर आरटीसी प्रभारी कपिलदेव सिंह, आरटीसी मेज राजेश सिंह यादव, अशोक कुमार पासवान, मनोज कुमार उपाध्याय,शोभनाथ , इम्तियाज अहमद, धनुषधारी, चन्द्रविजय तिवारी, महेन्द्र प्रताप यादव, जयप्रकाश उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment