प्रथम जनपद आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह किया स्वागत पार्टी कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के नेता व पूर्व राज्यमंत्री डा.कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा 22 नवम्बर को प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर रोडवेज स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी नेताओं व कार्यकतार्ओं द्वारा उनका मार्ल्यापण व मुँह मीठा कराकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यकतार्ओं के स्वागत से अभिभूत श्री विश्वकर्मा ने कहा कि हमने माननीय प्रधानमंत्री जी के नीतियो से प्रभावित होकर बिना किसी अपेक्षा के भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी मुझे उपयोगी समझकर जहाँ भी जो भी दायित्व देगी उसे मैं पूरी सार्मथ्य के साथ पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करूँगा। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के कार्यशैली व नीतियों से पार्टी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है। डा.कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के आने से जनपद में पार्टी को मजबूती मिलेगी जिसका लाभ हमें आने वाले विधानसभा चुनावों में मिलेगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकृष्ण पाल ने कहा कि श्री विश्वकर्मा एक जमीन से जुड़े हुए नेता है। पार्टी में इनके आने से पार्टी के विकास रथ को और गति मिलेगी। इसके पूर्व लखनऊ से आते समय रास्ते में विभिन्न जगहों पर श्री विश्वकर्मा का उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे, फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। डॉ. राम अशीष विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। स्वागत समारोह में भाजपा नेता अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, रामपाल सिंह,बृजेश यादव, रविशंकर तिवारी, महेश्वरीकान्त पाण्डेय, प्रमुख पति अजीत यादव, तीजा राम, विनोद उपाध्याय, पवन सिंह मुन्ना, विनय गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, संतोष गोंड सहित श्री विश्वकर्मा के सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे। फूलपुर में भी बसपा त्यागकर भाजपा में आये पूर्व मंत्री डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा का स्वागत पूरे जोशोखरोश के साथ भाजपा कार्यकतार्ओं व विश्वकर्मा समाज के लोगों ने किया। गौरतलब है की पूर्व की बसपा सरकार में खाद्य व रसद निगम के अध्यक्ष मंत्री दर्जा प्राप्त डा.कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा समेत आधा दर्जन से अधिक प्रमुख नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकतार्ओं के साथ बुधवार को लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। जिनके गुरूवार को अपने समर्थकों संग जिले के फूलपुर में पहुंचने पर राजू विश्वकर्मा के अध्यक्षता में लोगों ने जमकर नारे लगाते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पूर्व मंत्री ने कहा की विश्वकर्मा समाज राष्ट्र निर्माता होता है व प्रधानमंत्री जी के अगुवाई में भारत देश दुनिया के अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। जिसमें विश्वकर्मा समाज का पूरा सहयोग है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा. राम अशीष, अभय सिंह लालू, अमित यादव, हरिदर्शन सिंह, राजू विश्वकर्मा, नागेन्द्र यादव, फूलचन्द अमरनाथ बरनवाल, मुकेश, श्रीराम, रामबिलास, बब्लू लौहर, रामकेवल, सुरेन्द्र, रत्तीलाल सहित सैंकड़ो लोग थे।
Blogger Comment
Facebook Comment