.

मानसिक विकलांगो हेतु केंद्र संचालित करने वाली संस्था को मिलेगा अनुदान और सम्मान

आज़मगढ़ 03 नवम्बर 2016-- जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश नायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसिक मंदित एंव मानसिक रूप से से रूग्ण निराश्रित विकलांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। इच्छुक संस्थायें गाईड लाईन्स के अनुसार अनुदान हेतु प्रस्ताव यथाशीघ्र जिला विकलांग जन विकास विभाग आजमगढ़ को उपलब्ध करायें।
उन्होने बताया कि वर्ष 2016 हेतु 03 दिसम्बर को “विश्व विकलांग के अवसर “ के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार/सम्मान प्रदान किये जाते है जिसमें दक्ष विकलांग कर्मचारियों/स्वतः रोजगार में रत विकलांग व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, विकलांग के सेवायोजकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार, विकलांग के उत्कृष्ट प्लेसमेन्ट के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार, असाधारण सृजनात्मक कार्य करने वाले विकलांग को राज्य स्तरीय सम्मान, विकलांग के कल्याणार्थ तकनीकी खोज के लिए राज्य स्तरीय सम्मान, विकलांगजन के लिए उत्कृष्ट रोल माॅडल को राज्य स्तरीय सम्मान, विकलांगजन के हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति विशेष को राज्य स्तरीय सम्मान, विकलांगजन के हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था को राज्य स्तरीय सम्मान, विकलांगजन के लिए बाधारहित वातावरण के निर्माण के लिए राज्य स्तरीय सम्मान, उत्कृष्ट चैनलाइजिंग एजेन्सी को राज्य स्तरीय सम्मान, उत्कृष्ट लोकल लेवल कमेटी को राज्य स्तरीय सम्मान शामिल है।
उक्त श्रेणी से सम्बन्धित पात्र व्यक्तियों/संस्थायें के राज्य स्तरीय/सम्मान हेत आवेदन प्रत्येक दशा में पूर्ण विवरण/अभिलेखों सहित 02 प्रतियों में दिनांक 10-11-2016 तक कार्यालय जिला विकलांगजन विकास विभाग भवन आजमगढ़ में  प्राप्त कराएं ।
उन्होने विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे सभी विकलांगजनों से अपील किया है कि सम्बन्धित लाभार्थी दिनांक 20-11-2016 तक आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति, एक फोटो जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। जिन लाभार्थियों द्वारा आधार कार्ड उक्त तिथि तक जमा नही किया जायेगा उन लाभार्थियों  की विकलांग पेंशन की अगली किस्त रोक दी जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment