.

अजमतगढ़ : छठ पूजा पाेखराें के के लिए घाटों का चेयरमैन ने किया निरीक्षण

सगड़ी - (आजमगढ़) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत में डाला छठ की तैयारियां जोरो पर है । लाेग अपने घरों की साफ सफाई के साथ पाेखराें पर वेदी बनाने का कार्य कर रहे है । वहीं नगर पंचायत की चेयरमैन नीतू जायसवाल नगर पंचायत के चार दर्जन से ऊपर कर्मचारियों काे पाेखराें के घाटों की सफाई का निर्देश दे दिया है । गुरुवार काे चेयरमैन नीतू जायसवाल अपने समर्थकों के साथ नगर के गाेगा साव मंदिर का पाेखरा, झारखंडेय महादेव का बावली,काली जी मंदिर का पाेखरा, गाैरी शंकर नगर, व संकटापन्न बाबा मंदिर के पाेखरे के घाटों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया व सफाईकर्मियों काे निर्देश दिया कि घाटों के आसपास की सफाई में काेई काेतवाही नहीं हाेना चाहिए।
इस दाैरान मुकेश सिंह, रविन्द्र राय, सभासद प्रियतम साहनी, बच्चा साेनकर, राधेश्याम कन्नाैजिया, बच्ची देवी, सभासद धर्मेन्द्र साेनकर आदि उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment