.

मुबारकपुर : विधायक ने दिव्यागों व मजदूरो में बांटे उपकरण,खिल उठे चेहरे

सरकार से मुझे कोई सहयोग नही मिलता,खुद के संसाधनो से करता हूं-जमालीआजमगढ़। मुबारकपुर बसपा कार्यालय पर गुरूवार को क्षेत्रिय विधायक मुबारकपुर शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली ने गरीब विकलांगों में 26 ट्राईसाइकिलों का वितरण किया। इसके साथ ही 11 मजदूरों को ठेला भी वितरित किया। ट्राईसाइकिल पाने वालों में श्रीकांत राजभर  समेदा, दीपक गिरी पुत्र राजपति गिरी बसारिखपुर लप्सीपुर,कयामुद्दीन सिक्ठी, अमरजीत साहनी पियरोपुर,भोरिक चौहान यशपालपुर बसगित, दशरथ चौहान ग्राम सीहीं, शमीम अहमद अमिलो, प्रदुमन डिलिया, सिन्टु दयालापुर, मिन्टु बारी गांव, शारदा पत्नी केदार सोनावर, विलास खेमऊपुर,अमरनाथ अमदही, धनई सेयामचक कीलुहोखोर, सुरेन्द्र राम अजीजाबाद जयरामपुर, सुनील कुमार रसूलपुर ब्यौहरा, नूरूल इस्लाम रसूलपुर पाही, लल्लन विश्वकर्मा नूरपुर बुतात, गुड्डु रामपुर,अशोक कुमार ग्राम कुंजी, हरेन्दर पुनरर्जी, अब्दुल अहद ग्राम इब्राहीमपुर, मुन्ना मोईनाबाद, मोईनुद्दीन अमिलो खास, शरीफ देवली खालसा एवं राज्जु कुमारी पुत्री रामकेवल यादव सलारपुर शामिल हैं। इसी क्रम में श्री जमाली ने दर्जन भर मजदूरो को ठेला वितरण किया। गौरतलब  है कि विधायक शाह आलम गुड्डु जमाली ने अपने निजी फंड से ट्राई साइकिल व ठेला वितरित किया है। लाभान्वित  होने वाले गरीब मजदूरों और विकलांगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर विधायक शाह आलम गुड्डु जमाली ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हम गरीबों को चिन्हित करके बिना किसी भेदभाव  के उनको आत्मनिर्भर  बनाने की मंशा से उनकी सहायता करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार से हमें कोई सहयोग प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में हम अपनी पूरी तनख्वाह के अतिरिक्त अपने निजी संसाधनों से गरीबों और विकलांगों की मदद करने का पूरा प्रयास करते हैं। इस मौके पर जिला प्रभारी  श्रीराम, विधान सभा  अध्यक्ष कृष्ण शास्त्री, नगर अध्यक्ष शकील अहमद, इश्तेयाक अहमद अजीजी, हाजी सुलेमान शमशी ,डा. उस्मान गनी, महाप्रधान समेदा श्यामदेव चौहान, पूर्व महाप्रधान जयराम यादव, सूबेदार,बसपा के युवा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन आदि सहित भारी  संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment