.

मंडलीय माध्यमिक क्रीडा प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को किया गया सम्मानित

सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील स्थित गांधी इंटर कालेज मालटारी पर मंडलीय माध्यमिक क्रीडा  प्रतियोगिता समारोह में विजय खिलाड़ियों को सम्मानित व पुरस्कृत विद्यालय के प्रांगण में किया गया। ग्रामीण व आसपास के क्षेत्रों का मालटारी कालेज की छात्राओं द्वारा अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करने पर प्रबंधक कमला राय द्वारा उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।  आशा व्यक्त कि  प्रतिवर्ष  छात्राएं अपने परिवार , क्षेत्र, विद्यालय का नाम रोशन करें। प्राचार्या रमेश राय ने बहुमुखी प्रतिभा  संपन्न छात्रों को शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद  अन्य गतिविधियों में आगे रहने पर उनके उज्जवल भविष्य  की कामना की।  विदित हो 62वें मंडल स्तरीय माध्यमिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 2016/17 का 26/27 अक्टूबर को शिब्ली इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित हुआ था जिसमें अंजू साहनी,  रुपिका ,बबिता, रीतिका ,अंकिता  व शहजाद  ने प्रतिभाग  किया।  उन्होंने वविभिन्न  वर्गों में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए । वहीं बबिता यादव को प्रदेश स्तरीय दौड़ में चयन हुआ जिस पर क्षेत्र व विद्यालय परिवार ने विशेष गौरव जाहिर किया।  टीम प्रशिक्षक अरुण सिंह ,टीममेंटर दीपक राय ,शिक्षक नेता राजेश राय, विजय बहादुर सिंह ,गंगा दीन , रिजवान आदि उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment