मुबारकपुर/आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी :: मुबारकपुर बुनकरों का एक प्रतिनिधि मंडल दो लाख की बुनकर आबादी वाली रेशम नगरी मुबारकपुर में अपनी समस्या को लेकर नोडल अधिकारी भारत सरकार स्वास्थ विभाग अरुण कुमार सिंघल से मिला। जिसमे बुनकरों की हितों से सम्बंधित कई प्रस्ताव की मांग रख कर बुनकरों के हित में कार्य करने के लिए समुचित ब्यवस्था करने की मांग की गयी । ज्ञात होकि सरकार द्वारा 500 और 1000 नोट बन्द करने के बाद बुनकर व किसान बुनकर अपना हथकरघा व पावरलूम और किसान अपना खेती बारी छोड़ आठ बजे रात से अगले दिन चार बजे भोर से बैंक के चक्कर लगा रहा है और जब लाइन में नम्बर आता है तो बैंक के कैश ही खत्म हो जाते हैं। जिस में बुनकर व किसान बेहाल है। लोगों का कहना था कि एक तरफ आने वाली रोजी जा रही है तो दूसरी तरफ आमदनी का माध्यम समाप्त हो रहा है । एक तरफ एटीएम धोखा दे रहा है तो दूसरी तरफ बैंक पैन कार्ड व आईडी के आधार पर बैंकों के तमाम नियम व हवाला देकर बैंकों से वापस जाने को मजबूर कर दे रहा है। मुबारकपुर में 12 एटीएम होने के बाद भी एक भी एटीएम अपने कार्यों को सुचारू रूप से सेवा नहीं दे रही है। यह सारे बिंदुओं को लेकर मुबारकपुर बुनकर नेता इफ़्तेखार अहमद अंसारी मुनीब, व नगर के समाजसेवी व सपा नेता मो अम्मार अदीबी अंसारी आदि बुनकरों ने नोडल अधिकारी अरुण कुमार सिंघल से किसानों की तर्ज पर बुनकरों को भी 25 हजार रुपये और कच्चे धागे खाद्यान अधिनियम एक्ट के शर्त पर जोड़ने स्वास्थ परिवार विहाग द्वारा कार्ड के माध्यम से इलाज करने की समुचित ब्यवस्था की मांग उठाई। जिसपर अधिकारी ने पूरा आश्वासन दिया। इन बिंदुओं पर विचार किया जायेगा और बुनकरों की सहूलियत के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा । प्रतिनिधि मंडल में वसीम अहमद अंसारी और अहमद ज्या अंसारी उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment