मुबारकपुर/ आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी : जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुरसन्डा गांव में प्रातः 7 बजे उस समय पुलिस छावनी में परिवर्तन हो गया जब एक शराब कारोबारी के घर पुलिस घेरा बना कर जा धमकी और इससे शराब बेचने व पीनेवालों में जबरदस्त भगदड़ मच गयी। इधर उधर भागने लगे लोगों को जब पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा तो दो शराब कारोबारियों को धर दबोचने में सफलता मिली । मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना राजभर पुत्र सीताराम ,केदार पुत्र सुखहु ग्राम कुकुरसन्डा सठियांव थाना मुबारकपुर जिनके पास से 95 लीटर अपमिश्रित ,50 पाउच बड़ा, व 26 पाउच छोटा पुलिस ने बरामद किया। पूछ ताछ के दौरान उपरोक्त दोनों शराब कारोबारी ने बताया कि यह शराब हम लोग शराब माफिया बबलू यादव उर्फ मुलायम और संतोष से खरीद कर यहां बेचते हैं । इस छापे मारी अभियान में लोहरा चौकी इंजार्ज राजीव कुमार यादव , नायब थानेदार आफताब आलम, उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह , वीरेंद्र सिंह ,संजीव सिंह आबकारी विभाग, व पुलिस कर्मी शकील अहमद खान ,शोभ नाथ यादव, वसीम अहमद, मो शाहिद, आदि थे। वहीं इस सफलता पर सीओ सदर सच्चिदानंद व मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने अपने विभाग की पीठ थपठपाई । सीओ सदर ने कहाकि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर नाजायज़ शराब बिक्री नहीं होने देंगे और पुलिस समय समय पर ऐसे ही अभियान जारी रखेगी। पुलिस की इस आक्रामक कार्यवाही से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति हो गयी है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतलाल यादव का कहना हैकि पुलिस सदैव छापे मारी करती रहती है शराब माफियों के हौसले पस्त हो चुके हैं क्षेत्र में कही भी शराब बिक्री करते पाया गया तो ऐसे लोगों की खैर नहीं है वह अपना डेरा डंडा लेकर कहीं और भाग जाये नहीं तो कानूनी शिकंजा तय है ।
Blogger Comment
Facebook Comment