आजमगढ़.: वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौटते समय तेज गति से आ रही कार गुरुवार की सुबह रानी की सराय क्षेत्र ऊंचा गांव बाजार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गयी। इस दुर्घटना में कार सवार दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी वार्ड के हरीऔधनगर कालोनी निवासी राजेश (38) पुत्र राधेश्याम के साढ़ू का घर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के खनियरा गांव में स्थित है। बुधवार को वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी तारा (35) व पुत्र आदित्य(6) के तथा परिवार के संतोष(18) के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से गया था। गुरुवार की सुबह सभी चार पहिया वाहन से मेंहनगर क्षेत्र की ओर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रानी की सराय क्षेत्र में ऊंचागांव बाजार के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार अस्पताल में चल रहा है। अन्य को ईलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Blogger Comment
Facebook Comment