.

विधान सभा चुनाव : 28 नवम्बर तक कर्मचारियों का डाटा बेस तैयार कर जमा करे- सीडीओ

कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रशिक्षण संपन्न                                                                             आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अभी विभागों के कार्यालयक्षों तथा कम्प्यूटर आपरेटर का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सीडीओं ने कहा कि सभी कार्यालयक्ष प्रपत्र-1 भर कर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआईसी) में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिस भी अधिकारी के पास पप्रत्र-1 नही है वह एनआईसी से प्राप्त करें और वही जमा कर तत्काल उसे जमा कर दें। जमा करने के उपरान्त ही यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि प्रपत्र-2 में कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार कर 28 नवम्बर तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया गया है। प्रारूप-2 में दिये गये विवरण के अनुसार सभी सूचनाएं सही-सही भर कर उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि प्रभारी अधिकारी कार्मिक परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पाण्डेय को बनाया गया है। उन्होने बताया कि निर्वाचन डयूटी सें बीएलओ, दिव्यांग, मातृृत्व अवकाश, वाहन चालक, गंभीर रूप से अस्वस्थ, सेवानिवृत्त, निलम्बित कर्मचारी एवं गार्ड को छूट है। उन्होने समस्त कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मूल पद के अनुसार ग्रेड पे तथा वर्तमान में पा रहे ग्रेड पे को प्रारूप में भरना आवश्यक है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय के रजनीश श्रीवास्तव, पुरूषोत्तम साहू तथा मोहम्मद आरिफ, जिला विद्यालय निरीक्षक विजय कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे तथा समस्त विकास खण्ड अधिकारी एवं समस्त कार्योलयों के कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment