आजमगढ़। जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन/प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी मनिराम यादव ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन उ0प्र0 सरकार के अति महत्वर्पूण कार्यक्रमों में से एक है। योजना के अन्तर्गत गुणवत्तापरक प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षित लाभार्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर भी उपल्ब्ध कराये जाते है। इसी क्रम में फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवां में नेशनल डेवलपमेंट कारपोरेशन(एनएसडीसी) कौशल विकास मंत्रालय, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन तथा सोशल एक्शन फॉर वेलफेयर एंड कल्चरल अडवान्समेंट(एसडब्लूएसीसीए) एवं मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आजमगढ़ के मेजवा गांव में स्थित कैफी आजमी गर्ल्स इन्टर कालेज मिजवां, फूलपुर में 28 व 29 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कौशल विकास योजना के तहत आयोजित होने वाले इस मेले में उम्मीदवारों को हेल्थकेयर, मीडिया एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक, कृषि हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, कंस्ट्रक्शन, आॅटोमोबाइल और टेलिकॉम आदि सेक्टर में विभिन्न निजी कंपनियों के माध्यम से नौकरियों दी जाएगी। उन्होने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित नौकरी पाने के इच्छुक युवक/युवतियां इस रोजगार मेले में अपने शैक्षित प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों के साथप्रतिभाग कर सकते है।
Blogger Comment
Facebook Comment