.

टूटने लगा सब्र ,जगह जगह ग्राहको ने लगाया चक्का जाम,भारी आक्रोश



फरिहा में चार दिनो से नही मिल रहा रूपये
आजमगढ़। पांच व एक हजार की नोटं बंदी को लेकर उपभोक्ताओं में उहाफोह की स्थिति बनी हुई। यदि ऐसा नही होता तो बुधवार को जनपद के तीन थाना क्षेत्रों में परेशान उपभोक्ता चक्का जाम नही करते। यही नही जिनके घर शादी विवाह का कार्यक्रम है उस पर बैंक के लोग उन्हे बैंरग वापस लौटा दे रहे जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। फरिहा सवाददाता के अनुसार: निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बांजार में स्थित काशी गोमती बैंक चार दिनोें से क्षेत्र के ग्राहकोंन को धन नही मिल रहा है। जिससे नाराज लोगों ने बैंक प्रबंधक व कर्मियो को बैंक से बाहर निकाल कर ताला बंद कर दिया। वही दूसरी तरफ क्षेत्र के यूबीआई बैंक में भी यही हाल हुआ। ग्राहकों ने कहा कि चार दिनों से भोर में तीन बजे से हम लोग काशी गोमती सयुक्त ग्रामीण बैंक में व यूबीबीआई बैंक में लाइन लगा रहे है। जब दोपहर हो जा रही है तब प्रबंधक कहते है कि कैश नही है। यह बात बुधवार को उपभोक्ताओं को नगावार लगी और यूबीआई बैक प्रबंधक को बाहर निकाल कर ताला बंद कर दिया। वही दूसरी तरफ काशी गोमती बैंक को लोगों ने खोलने ही नही दिया। फरिहा बाजार में क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए दो बैंक की शाखा काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक व यूबीआई है नोटबंदी के सरकार के फैसले के बाद जहां दोनों बैंक में भीड़ उमड़ पड़ी वहीं उपभोक्ताओं को भारी जहमत उठानी पड़ रही है। मार्टीनगंज: स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित यूनीयन बैंक की शाखा में पैसे के अभाव में लेन देन नहीं हो सका। सुबह से ग्रामीण पैसा जमा करने व निकालने के लिए चक्कर लगाते रहे लेकिन बैंक में न तो पैसा जमा हो सके न तो निकाला जा सका। तहसील मुख्यालय पर स्थित युबीआई की शाखा में सुबह से पैसा जमा करने व निकालने के लिये ग्रामीणों की लाईन लगना शुरू हो गयी थी लेकिन जब दस बजे बैंक खुला तो बैंक मैनेजर स्वामी नाथ यादव ने कहा कि आज बैंक में पैसे नहीं है। अतः बैंक में आज लेन देन नहीं किया जायेगा । उपस्थित लोंगो ने पैसे न होने की दशा में जो दूर दराज से सिर्फ जमा करने आये है उनका पैसा जमा करने की सिफारिश की लेकिन बैंक मैनेजर ने साफ मना कर दिया की अगर पैसा लिया जायेगा तो बैंक में परेशानी पैदा होगी । सुबह आये लोग कुछ देर बाद निराश होकर वापस चले गये । बोंगरिया: तरवां क्षेत्र के कंचनपुर यूबीआई बैंक में सुबह 4:00 बजे ही लाइन लग गई थी। ग्रामीणों से हुई बात चीत में बताया गया कि पिछले तीन दिन से हम लोग परेशान हैं जब हमारा नंबर आता है तो पता चलता है कि कैश खत्म हो गया। बुद्ववार को तो हद ही हो गई सुबह 10 बजे तक बैंक का ताला नहीं खुला था। 10:41 बजे ताला खुला। बैंक मैनेजर से पूछने पर बताया कि भीड़ अन्दर आने नहीं दे रही थी जो कि उचित दलील नहीं है । बाद में बैंक मैनेजर बीके सिन्हा ने बताया कि कैश नही है कैश आने पर ही बाटा जाएगा। कुछ देर बाद कैश वैन आयी तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। कैश बाक्श भी अन्दर गया। लेकिन 12:30 बजे यह बताया गया कि कैश कटी फटी हुई है कैश नहीं बटेगी। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश था। हद तो तब हो गई जब बैंक ग्राहकों का आरोप था कि हम लोग सुबह 4 बजे से हैं। जबकि आम आदमी के लिए लाइन है और वीआईपी वाले अन्दर घुसकर पैसा ले जा रहें हैं। हंगामें के साथ ही 1:00 बजे के करीब ग्राहकों ने बैंक के सामने ही रासेपुर से उचहुंआ मार्ग को अवरुद्व कर दिया और बैंक के चैनल गेट के पास टायर जला दिया। आक्रोश अधिक होने की वजह से लगभग 1:30 घंटा तक मार्ग अवरुद्व रहने के बाद 2:30 बजे चौकी प्रभारी रासेपुर पुष्पेन्द्र दीक्षित के समझाने पर जाम समाप्त हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment