.

पूर्व सीएम व राज्यपाल रामनरेश के निधन पर शोक सभाओं का सिलसिला जारी


\आजमगढ़़। कांग्रेस पार्टी की एक आपात बैठक मंगलवार को एक होटल के पीछे सिविल लाइन में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष ऐजाज अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। वहीँ सपा कार्यकर्ताआें ने पूर्व सीएम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव के निधन से शोकाकुल समाजवादी पार्टी कार्यकतार्ओं ने कलेक्ट्री कचहरी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शोकसभा आयोजित कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि रामनरेश यादव सादगी ,ईमानदारी एकर्त व्यपराणयता की प्रतिपूर्ति थे । उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हो गया है। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रामनरेश जी समाजवादी आंदोलन के ध्वजवाहक रहे और डा0लोहिया ,आचार्य नरेन्द्र देव ,जयप्रकाश नारायण के विचारों से ओत.प्रोत थे। साधारण किसान परिवार में पैदा होकर राजनीति के शिखर पर पहुंचने वाले स्व0यादव ने जनपद ही नहीं प्रदेश का मान बढ़ाया और अपनी अलग छाप छोड़ी। उनके निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है। दो मिनट मौन रख कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर शोक व्यक्त करने वालों में शंकर यादव ,शर्मानन्द पाण्डेय,देवनाथ साहू,संतलाल विश्वकर्मा,उद्यम सिंह ,वेद यादव ,जैद अहमद ,शद्धू यादव ,रियाज अहमद ,केदार यादव ,चन्द्रशेखर यादव प्रमुख ,दिनेश यादव ,अबरार आदि प्रमुख थे।
दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में मंगलवार को एक शोक सभा
का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश चौहान एडवोकेट व संचालन मंत्री वीरेंद्र कुमार मिश्र अधिवक्ता ने किया। बैठक में मंत्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव का 89 वर्ष की उम्र में मंगलवार की सुबह लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया । स्व0 यादव के परिजनों को ईश्वर कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करें। अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पासकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। इस शोक सभा में भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
इसी क्रम में निज़ामाबाद में भी प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री व मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे राम नरेश यादव जी के असामयिक निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। इसके बाद तहसील बार एसोशिएसन निज़ामाबाद के अध्यक्ष पन्नालाल यादव की अध्यक्षता में तहसील में अधिवक्ताओ की शोक बैठक हुयी। जिसमे अधिवक्ताओ ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया और आज से दो दिन तक कार्य से विरक्त रहने का फैसला किया। इस शोक बैठक में बार के पूर्व अध्यक्ष रणविजय राय व पूर्व मंत्री रामाश्रय चतुर्वेदी, राम सिंह यादव, चन्द्रेश प्रसाद, काली प्रसाद, राजाराम यादव, सत्येंद्र राय, श्याम प्रकाश उपाध्याय सहित अधिवक्तागण मौजूद रहे।
वहीँ अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला इकाई की बैठक मंगलवार को महासभा के उपाध्यक्ष राय अनूप कुमार श्रीवास्तव के गुरूटोला स्थित आवास पर हुई। बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के राज्यपाल तथा इस जिले के फूलपुर क्षेत्र के आंधीपुर के रहने वाले रामनरेश यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर महासभा के लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रामनरेश यादव के निधन से इस जिले को अपूर्णनीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं होगी। बैठक की अध्यक्षता सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव ने एवं संचालन जेपी श्रीवास्तव ने की। शोक संवेदना व्यक्त करने वाले प्रमुख लोगों में अशोक अस्थाना, संरक्षक दीनानाथ लाल, अजय कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, ऐश्वर्य श्रीवास्तव, अवन्तिका श्रीवास्तव आदि रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment