सगड़ी/आजमगढ़। अब नोटबंदी के दो सप्ताह होने को हैं और पांच व एक हजार नोट बंदी पर पैसा जमा करने वालों से ज्यादा पैसा निकालने वालों की सुबह 5 बजे से ही लग रही है। लंबी लंबी कतारें लगभग सभी बैंकों पर रही है। धनाभाव के चलते जहां शादी का कार्ड दिखाने पर भी पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं किसान, कर्मचारी व व्यापारी भी पैसे के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। बाजार में फुटकर के लिए मंदी जैसा माहौल है। दुकानों से सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहे वही बैंक प्रबंधक प्रचुर मात्रा में करेंसी ना मिल पाने के कारण 2000 के नोट बाटने पर मजबूर है जो आवश्यकता की पूर्ति करने में असफल साबित हो रहे। सुबह से शाम कर्मचारियों द्वारा लगातार मेहनत के बावजूद भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। इस भीड़ में जहां महिलाओं की लंबी लंबी लाइन लगी वही कई बैंकों पर महिलाओं के बेहोश होने की सूचना भी मिली। लाटघाट यूनियन बैंक पर एक युवती बेहोश हो गई। जिससे अफरा तफरी मची रही । बैंकों पर उपस्थित भारी भीड़ लगातार चिल्लाने का कार्य करती रही। वहीं जीयनपुर इलाहाबाद बैंक पर लाइन में खड़े कुछ लोगों द्वारा एक दुकानदार के साथ हुयी कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई जिस पर मयफोर्स कोतवाल ने पहुंचकर मामले को शांत कराया । वही दुकानदार ने थाने पर तहरीर दी है जिसमें गैंग बनाकर मारने व दुकान से लूट का आरोप लगाया गया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर इलाहाबाद बैंक की बगल में स्थित न्यू इंडियन स्पोर्ट्स की दुकान है इमरान पुत्र इम्तेयाज अपनी दुकान पर रहे और लाइन में खड़े तीन लोगो के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है । घटना के चलते बैंक पर भगदड़ मच गई व लाइन में खड़ी कुछ महिलाएं भी चोटिल हो गई। अंजानशाहीद में काशी गोमती ग्रामीण बैंक पर शादी का कार्ड लेकर एक महिला बैंक पहुंची किन्तु करेंसी के अभाव में उसे धन नहीं मिल पाया। जिसके लिए महिला रोती बिलबिलाती रही, ऐसी ही स्थिति कमोबेश लगभग हर बैंक पर बनी हुई है। क्षेत्र में जीयनपुर में स्थित एचडीफसी बैंक का एटीएम सुबह 2 घंटे तक खुला रहा किंतु पैसा समाप्त हो जाने के बाद काम करना बंद कर दिया। जीयनपुर स्टेट बैंक का एटीएम, लाटघाट यूनियन बैंक का एटीएम तब से अब तक लगातार बंद रहा , वही महुला यूनियन बैंक पर भी स्थिति खराब बनी हुई है। रौनापार क्षेत्र के पास स्थित कुछ एटीएम खुले रहे व पैसा निकलता रहा । हालात यह है की किसान व शादी वाले घरों व व्यापारियों में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ।
Blogger Comment
Facebook Comment