30 दिसम्बर तक लिये जायेगे पुराने नोट- अरूण सिंघल आजमगढ़। ज्वाइंट सेक्रेटरी स्वास्थ्य अरूण सिंघल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में भारत सरकार द्वारा रू0 500-1000 के नोट बन्द करने से किसानों, व्यापारियों, ट्रान्सपोर्टरों, मण्डी परिषद, औद्योगिक क्षेत्रों, पोस्टल विभाग में आने वाली दिक्कतों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर ट्रान्सपोर्टरों को पुरानी 500-1000 रू0 की नोट बन्द कर देने से आने वाली दिक्कतों के बारे में खुर्रम आलम नोमानी ने बताया कि बिजनेस काफी प्रभावित हो गया है। पैसेन्जर आ नही रहे है। यदि पैसेन्जर रू0 2000 की नोट देता है तो कन्डक्टर पैसा वापस नही कर पा रहा है। सरकार के आदेशानुसार 24 नवम्बर तक डीजल की व्यवस्था की गई है। जनपद में पेट्रोल पम्पों के पास पीओपी डीवाइस (प्वाइंट आॅफ सेल) नही है। ज्वाइंट सेक्रेटरी ने कहा कि सभी पेट्रोल पम्पों पर प्वाइंट आॅफ सेल डीवाइस होना चाहिए। बुनकरों की समस्या के सम्बन्ध में अम्मार रिजवी ने बताया कि सरकार द्वारा 500-1000 रू0 के नोट बन्द करके गरीबों के लिए लड़ाई छेड़ी गई है, यह अच्छी बात है लेकिन इस नोट की बन्दी से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब, बुनकर, किसान एवं आम जनता पीड़ित है। उन्होने कहा मुबारकपुर में विभिन्न बैंकों के 12 एटीएम है अधिकांश एटीएम चल नही रहे है। उन्होने कहा कि गरीब लाइन में लगते है। जिसके पास काला धन है वह लाइन में लगता ही नही है। सन्त प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जनपद में छोटे-छोटे व्यापारी है उनके खाते तो पोस्ट आफिस में है लेकिन पुराने नोट नही लिए जा रहे है। इस पर ज्वाइंट सेक्रेटरी सिंघल ने कहा कि 30 दिसम्बर तक पुराने नोट लिए जायेगें। इससे कोई इन्कार नही कर सकता है। किसानों द्वारा खाद, बीज, सिंचाई, जोताई के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि पैसे के अभाव में बोवाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। धान क्रय केन्द्र पर एवं गन्ने का पैसा भी खाते में जा रहा है। जिससे समय से बोवाई नही हो पा रही है। लीड बैंक आफीसर मनोज कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में सभी बैंक के कुल 252 एटीएम है, जिसमें से 40 प्रतिशत ही एटीएम चालू है। एटीएम को बनाने के लिए 8 इन्जीनियर आए हुए हैं। एटीएम को ठीक कर रहे है। इस पर सिंघल ने कहा कि जल्दी से जल्दी सभी एटीएम चालू करायें। इस अवसर पर मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने कहा कि ऊपरी स्तर पर (रिर्जब बैंक) से वार्ता हुई है। आज कल में 500 और 2000 रू0 की नोट पर्याप्त मात्रा जनपद के लिए आ रही है। सभी समस्या हल हो जायेगी। ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री सिंघल ने कहा कि सभी व्यापारी भाई एवं पेट्रोल पम्पों पर प्वाइंट आॅफ सेल मशीन लगाने के लिए आवेदन करे और लगवाना सुनिश्चित करें। तथा उन्होने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों को सेलरी के रूप में रू0 10 हजार दिए जाने का निर्देश हो चुका है। कार्याल्याध्यक्ष कर्मचारियों की सूची बैंक में भेज भेज कैश नकद प्राप्त कर कर्मचारियों में वितरित करेगें। यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि बैकों में अनावश्यक भेड़ न लगें। अन्त में लीड बैंक अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बैंक सरकार के आदेशानुसार कार्य कर रहे है। उन्होने ज्वाइंट सेक्रेटरी सहित सभी आये हुए आगन्तुकों का किया धन्यवाद ज्ञापित किया।
Blogger Comment
Facebook Comment