सगड़ी : डाला छठ के अवसर पर सगड़ी विधान सभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी वन्दना सिंह व जीयनपुर के नगर पंचायत के चेयरमैन खुरमुल्ली गुप्ता ने जीयनपुर के काेइरिया के पाेखरा सहित आधा दर्जन स्थानों पर श्रद्धालुओं काे नारियल के साथ पूजा सामग्री का वितरण कर श्रद्धालुओं से आशिर्वाद लिया । रविवार काे शाम तीन बजे से नारियल बांटने का सिलसिला शुरु हुआ जाे सूर्य अस्त होने तक लगातार चलता रहा । इस दाैरान व्रती महिलाओं भी नारियल व पूजा सामग्री लेने के लिए उत्सुक दिखी । इस दाैरान सभासद पप्पू पाठक, मंटू सिंह, वन्दना सिंह के प्रतिनिधि मास्टर नागेंद्र यादव, सभासद एडवाेकेट चन्द्रप्रकाश, रामबदन मेहता, खटालु सिंह, सभासद मुन्ना यादव, जयहिन्द आदि उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment