लोगों ने मोदी सरकार पर बोल हमला ,कोई मदद न मिलने से हैं नाराज़
मुबारकपुर / आजमगढ़: जावेद हसन अंसारी: आजाद हिंद फौज के सिपाही के तौर पर जाने जाने वाले मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढकवा ग्राम निवासी स्वतंत्रता सेनानी कर्नल निजामुद्दीन जिनकी उम्र 116 साल हो चली है। दिनों बाद जब घर से निकल अपने पुत्र के सहारे बैंक पहुचे तो बैंक परिसर और बाहर उनका हालचाल जानने को लोगों की भीड़ लग गयी। कर्नल निजामुद्दीन को देखने के लिए अफरा-तफरी मच गयी व रोड जाम हो गया। लोगों को पता चला कि निजामुद्दीन इ भारतीय स्टेट बैंक मुबारकपुर में एक खाता खोल रखा है जिसके लेन देने करने के लिए वह आज मुबारकपुर अपने लडके अकरम के साथ यहां पर आए थे। पुत्र अकरम ने बताया कि कि यह खाता जनता की सहायतार्थ लोगों की पहल पर खोला गया है। इस खाते में जो भी पैसा आम लोगों ने स्वेच्छा से खाते में भेजा है जिसको मैं आज लेने के लिए आया हूं। जब आजमगढ़ लाइव संवाददाता जावेद हसन अंसारी के द्वारा यह पूछा गया कि क्या आप को सरकार की कोई मूलभूत सुविधा मिल रही है तो उनके पुत्र अकरम द्वारा कर्नल निजामुद्दीन की लटपटाती जुबान को समझ कर बताया गया की सरकार की आत्मा मर चुकी है। अकरम ने बताया की मेरे पिता जी की आजाद हिन्द फौज में नेता जी के आदेश पर संघर्ष किया, आम लोगों ने उन्हें सर आखों पर बिठाया लेकिन सरकारी निजामुद्दीन के लिए किसी भी मूल सुविधाओं को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा के चुनाव के लिए वाराणसी से अपना शंखनाद किया था तो पिताजी से आशीर्वाद लिया था और केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी लेकिन उसके बाद भी हम लोगों की उपेक्षा ही की गयी है। साथ ही साथ उनसे जब एक सवाल पूछा गया कि अब गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी विधानसभा अभियान का आगाज पूर्वांचल मेंकरेंगे तो क्या इनको वहां पर आमंत्रित किया गया है तो उन्होंने कहा कि इस तरह का अभी कोई बुलावा या संदेश नहीं मिला है। बैंक कार्यवाही के सम्बन्ध में ओ पी तिवारी, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि लोगों की मांग पर यह खाता हमारे विभाग के द्वारा 7 अप्रैल को यहाँ के बैंक की एक टीम बनाकर उनके आवास ढकवा भेजा गया था और यह खाता जनता हितार्थ के लिए खोला गया है में जो भी पैसा है वह जन सहयोग द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्नल निजामुद्दीन आज 1:30 बजे के करीब बैंक पर अपना कुछ धन लेने आए थे। उन्होंने कहा की बैंक उनकी सेवा के लिए सदा समर्पित है जो भी हो सकेगा इनके लिए बैंक तत्पर रहेगा। इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टि से मुबारकपुर नगर प्रभारी चौकी अनिरुद्ध कुमार सिंह अपने पूरे दल बल के साथ मौजूद थे। बैंक कर्मचारी जगदीश राम राजेश सिंह सोनू कुमार आदि कर्मचारियों ने पैसा लेनदेन करने में जो भी सहयोग हुआ अपनी भूमिका निभाई।
Blogger Comment
Facebook Comment