आजमगढ़।पूर्वांचल पूर्व सैनिक कल्याण समिति की सोमवार को सम्पन्न मासिक बैठक में पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन को पूर्ण रूप से लागू करने की माँग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सैनिक कैप्टन नन्दलाल यादव ने कहा कि सातवें वेतन का लाभ न मिलने का पूर्व सैनिकों को मलाल है साथ ही ईसीएचएस द्वारा उनकी स्वास्थ्य समस्याआें का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। बैठक में दो मिनट का मौंन रखकर पूर्व सैनिक बलराम यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर रघुनाथ पाण्डेय, जनन राम यादव, कै. केदार यादव, शिवमूर्ति यादव, इन्दर यादव, दुलारे सिंह, शिव संत सिंह, राजदेव यादव, बहादुर सिंह, मु. फारूक अहमद, हरिहर सिंह, अम्बिका मौर्य, कै. अविराम सिंह, महेन्द्र पाण्डेय आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment