राजनैतिक दलों के लोग भी समर्थन में पहुंचे आजमगढ़। एन डी टी वी टीवी चैनल पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबन्ध के खिलाफ सोमवार को जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र के पत्रकारों ने मेहता पार्क में धरना दिया। साथ ही केन्द्र सरकार के इस कार्यवाही की निन्दा करते हुये राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। पत्रकारों ने कहा कि देश के मौजूदा माहौल और उससे पैदा हुई विसंगतियों से जनता को रूबरू कराने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुये मीडिया के लोग जब उससे छाप और दिखा रहे हैं तो सत्ता में बैठे लोग इसे अपनी व्यक्तिगत आलोचना मानते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन करना चाहते हैं। इसी उद्देश्य से एनडीटीवी को एक दिन के लिए प्रतिबन्धित किया गया है। सरकार का यह आदेश संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकार अनुच्छेद 19 का उल्लंघन तो है ही साथ ही साथ पत्रकारिता की मूल भावना को भी कुण्ठित एवं अवरूद्घ करने का कुत्सित प्रयास है। पत्रकारों ने कहा कि इसे इमरजेंसी की संज्ञा दी जा सकती है। पत्रकारों के पांच सूत्रीय मांगों में 9 नवम्बर को एनडीटीवी पर लगाया गया एक दिवसीय प्रतिबन्ध तत्काल हटाने, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बाधित करने वाले कारको को चिन्हित करके उसे रोके जाने, प्रिंट मीडिया को नियंत्रित करने हेतु बनाये गये नियमों को तर्क संगत एवं पारदर्शी बनाये जाने, किसी शिकायत पर मीडिया के लिए गठित संस्थाओं के संज्ञान में मामले को लाकर उसके दिशा निर्देशानुसार ही पारदर्शी ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करने, पत्रकारों विशेषकर गंवई क्षेत्र के पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए विशेष ध्यान देने एवं जबावदेह संस्था का गठन करने की मांग शामिल है। इस मौके पर राजनितिक दलों के पदाधिकारियों ने भी भाग लेकर अपना समर्थन जताया। धरना स्थल पर मौजूद प्रमुख लोगों में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हवलदार सिंह व महामंत्री प्रवीण कुमार सिंह, पत्रकार सुबाष सिंह, विजय यादव, आशुतोष द्विवेदी, विनोद सिंह, अरविन्द कुमार सिंह, संदीप अस्थाना, रवि प्रकाश सिंह, रमेश सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह, अनुराग शर्मा, मनोज जायसवाल, संतोष कुमार उपाध्याय, मुहम्मद असलम, विजय कुमार, सुशील कुमार सिंह, संजीव सिंह, वेदप्रकाश सिंह, अभिमन्यु शर्मा, जावेद हसन अंसारी, विवेक गुप्ता, पंकज सिंह, मैकश आजमी, दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव, संदीप उपाध्याय, अम्बुज राय, मोहम्मद उबैद खां,विभाष सिन्हा, मनोज यादव, राजेश यादव, अश्वनी कुमार यादव, राजेश विश्वकर्मा, रामसिंह यादव आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment