फूलपुर : आजमगढ़: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के युसुफपुर गांव में एक महाप्रधान अपने ईट भट्टे के लिए जमीन पर साफ सफाई करा रहा था कि इसी दौरान पांच की सख्या मे आये कुछ लोगो ने महाप्रधान पर गोली चला दी । इस दौरान महाप्रधान बाल बाल बच गया और अफरातफरी में दूसरा पक्ष फरार हो गया। पीडित ने देर शाम को पांच के विरूद्व फूलपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दिया है । जानकारी के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के पचहुवां गावं के निवासी महाप्रधान युसुफपुर गांव में किराये पर जमीन लिये हुए है जहाँ ईट भट्टा डालने के लिए रविवार को वह साफ सफाई करा रहा था कि इसी दौरान पांच की सख्या में कुछ लोग आये महाप्रधान पर गोली चला दिया। महाप्रधान बाल बाल बच गया। देर शाम को फूलपुर कोतवाली में तहरीर दिया गया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment