आज़मगढ़ : रानी की सराय थाना क्षेत्र के फत्तूपट्टी में शनिवार की आधी रात को चोर स्कूल प्रबंधक के बंद पड़े घर में घुस कर लाइसेंसी रिवाल्वर समेत बहुमूल्य जेवर, नकदी आदि पर हाथ साफ कर दिए। सूचना रविवार को सुबह होने पर हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार निज़ामाबाद थाना के फरिहां में निजी विद्यालय का संचालन करने वाले अब्दुल्लाह पुत्र अज़हर खान मुम्बई में वर्तमान में अपने पिता का इलाज़ करा रहे हैं। जिसके चलते यहाँ फत्तूपट्टी में घर बंद पड़ा है। इसी का फायदा चोरो ने उठा लिया । पीड़ित ने मोबाइल पर बताया कि चोरी गए सामानों की वास्तविक स्थिति घर आने के बाद ही पता चलेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment