आज़मगढ़ 11 नवम्बर 2016-- मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा ने बताया कि जनपद में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा। उक्त के क्रम में विकास भवन के सभाकक्ष में 19 नवम्बर 2016 को 11.00 बजे से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होने समस्त अनुभागीय अधिकारी विकास भवन ,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी 19 नवम्बर 2016 को प्रातः 11.00 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ उपस्थित होकर राष्ट्रीय एकता दिवस में भाग लेना सुनिश्चित करें।
आज़मगढ़ 11 नवम्बर 2016-- उप दुग्धशाला विकास अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक जनपद में दुग्ध संघ आजमगढ़ द्वारा सहकारिता सप्ताह मनाया जायेगा। जिसके क्रम में 14 नवम्बर को दुग्ध सहकारी संस्था पर स्टाफ सहित सहकारिता ध्वजारोहण व सहकारिता के सशक्तीकरण पर गोष्ठी, 15 नवम्बर को बीएमसी प्रेरण विकास खण्ड अतरौलिया पर सचिवों, उत्पादकों व अध्यक्षों के साथ उद्यमिता व दक्षता पर चर्चा, 16 नवम्बर को गोपालापट्टी दुग्ध समिति पर सचिवों/अध्यक्षों व उत्पादकों के साथ सहकारिता के )माध्यम से वित्तीय समावेश, 17 नवम्बर को सांसद गोद ग्राम तमौली पर सहकारिता के द्वारा सरकारी योजनाओं व परियोजनाओं का क्रियान्यवन पर उत्पादकोें, सचिवों, अध्यक्षों के साथ चर्चा, 18 नवम्बर को जनपद स्तर निबन्ध व चित्र कला प्रतियोगिता व तकनीकी निवेश के विषय पर ज्ञानवर्धन, 19 नवम्बर को गोमाडीह दुग्ध समिति पर सचिवों, अध्यक्षों, उत्पादकों के साथ महिला एवं निर्बल वर्ग के सशक्तिकरण पर चर्चा तथा 20 नवम्बर को लेदौरा नई डेयरी पर सहकारिता के माध्यम से प्रशासनिक उप देयता व नेतृत्व विकास पर परिचर्चा एवं कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment