आजमगढ़/शाहगढ। चीनी मिल के कार्यक्रम से लौटते समय जिलाधिकारी सुहास एलवाई यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया शाखा नासिरूद्दीनपुर सठियांव का औचक निरीक्षण किया। बैंक पर मौजूद भीड़ से हाल जाना तथा शाखा प्रबन्धक को तेजी से काम करने का आदेश निर्देश दिया ताकि जनता को असुविधा न हो। देश में 500 व 1000 की नोट का चलन बन्द होने के बाद तीसरे दिन जनता नयी नोट लेने के लिए काफी बेचैन है। नतीजतन बैंकों में लम्बी लम्बी कतारें लग रही हैं। यह कतार सठियांव कस्बे में यूबीआई के गेट पर देखकर जिलाधिकारी बैंक की तरफ रूख किये। और अन्दर जाकर शाखा प्रबन्धक दुश्यंत कुमार से जानकारी ली कि ग्राहकों को निपटाने के क्रम में कितने काउन्टर बनायें गये हैं और ग्राहकों से आईडी प्रूफ देखकर उनके नोट बदलें तथा खाते में जमां करने हेतु भी जानकारी ली। वहीँ मुबाकरपुर नगर सहित ग्रामीण अंचलों के भी ग्रामीण शुक्रवार को को सभी बैंकों पर लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। वहीं भारतीय स्टेट बैंक कल के मुकाबले आज भी सबसे अधिक भीड़ देखी गई । भारी संख्या में महिलाओं सहित बुजुर्गों को भी अपने नोट जमा करने के लिए लाइन में खड़े होकर इंतेजार करना पड़ा । मुबारकपुर स्टेट बैंक में करोड़ो के लेनदेन पुराने नोट लिए गए और नए नोट जनता को दिया गया। शाखा प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि अभी तक कल के मुकाबले 542 लोग गुरुवार के दिन और 170 लोग आज 12:00 बजे तक अपना लेन.देन कर चुके हैं। जिसमें पुरानी करेंसियों को लेना और नई करंसी देने का काम है , हमारा बैंक तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है । ओरियंटल बैंक मैं तो इतना ज्यादा भीड़ थी कि लंबी कतार दूर से ही द देखी जा सकती थी। सुरक्षा की नजर से दिन भर पुलिस विभाग भागदौड़ करता रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment