मुबारकपुर, आजमगढ़। मुबारकपुर नगर में 500 व 1000 की नोट बन्द होने के बाद लोग जहां रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए सुबह से शाम तक का चक्कर काट रहे हैं। वहीं पुरानी नोट रखने वालों को राहत पहुँचाते हुए बिजली विभाग के एलान की शुक्रवार की आधी रात तक बिल पुरानी करेंसी से जमा कर सकते हैं ऐसा रंग लाया की मत पूछिये शहर से ले कर ग्रामीण इलाकों तक बिल जमा करने वालों की लाइन लग गयी। पूरे जनपद का हाल तो बाद में पता चलेगा लेकिन अकेले विद्युत् विद्युत उपकेन्द्र मुबारकपुर पुराना बिजली बकाया बिल पुराना नोटों की वसूली करने में ऐसा जुट गया की रिकॉर्ड ही बन गया । इस केन्द्र पर बने दो काउन्टरों से 27 लाख तीन हज़ार की वसूली करके एक रिकार्ड कायम किया है। 500 व 1000 की नोट बन्द होने के फरमान के साथ सार्वजनिक क्षेत्रों में पेट्रोल पम्प, अस्पताल सहित विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्रों में पुरानी नोटों के चलन का आदेश बरकरार होने के बाद भी अधिकतर क्षेत्रों में देखा गया कि लोग 500 व 1000 की नोट लेने से कतरा रहे हैं। ऐसे में विद्युत् विभाग की पहल से बिजली बकाया वसूलने में बने दो काउन्टर मात्र 6 घण्टे में 27 लाख तीन हज़ार रूपये की वसूली करके रिकॉर्ड कयाम कर दिया । ऐसे में उपकेन्द्र पर बकाया बिल वसूलने के लिए बनायी गयी टीम का नेतृत्व कर रहे एसएसओ राम उजागिर पालव राज विजय यादव ने कहा कि हमारे विभाग में बकाया बिल जमां करने के नाम पर उपभोक्ता काफी ढिलाई बरतते थे आज वही उपभोक्ता केन्द्र की कतार में लगकर बकाया बिल जमां करने के लिए काफी आतुर रहेे। बकाया ,बिल की वसूली टीम में सुदर्शन सोनकर, संतोष सोनकर, रामाश्रय, हरीनाथ यादव, रामू आदि लोग का नाम शामिल है।
Blogger Comment
Facebook Comment