आज़मगढ़ 12 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज शिक्षा क्षेत्र मेंहनगर के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर धन्नी, प्राथमिक विद्यालय कटहन तथा प्राथमिक विद्यालय खरिहानी पर बनने वालें बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ से फार्म-6 तथा फार्म-7 के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उन्होने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि एक भी वोटर का नाम वोटर लिस्ट से वंचित नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि विधानसभा का चुनाव कुछ ही दिनों बाद होना है। वोटर लिस्ट को सही करते हुए 18 वर्ष से ऊपर के जितने भी वोटर है। सभी के नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए। उन्होने कहा क पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट मे कम है इसका कारण क्या है। सभी बीएलओ से जानकारी प्राप्त किए। उन्होने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं के नाम वोटर लिस्ट मे अवश्य होना चाहिए तथा जो 18 वर्ष या उससे उपर की छात्राए/लड़कियां है सभी के नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए। इसके साथ ही साथ जिस वोटर के नाम दो जगह वोटर लिस्ट में है तो एक जगह उसका नाम अवश्य काट दिया जाय। उन्होने बीएलओ को निर्देश दिया कि जो 18 वर्ष के उपर के मतदाता है उनका नाम चाहे पुरूष हो, महिला हो या दिव्यांग हो सभी से फार्म-6 भरा कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय सिंहपुर धन्नी बूथ के बीएलओ श्रवण कुमार, विद्या सिंह, कटहन बूथ के बीएलओ रामजन्म मौर्य, कुसुमलता, खरिहानी बूथ के बीएलओ उर्मिला देवी, कमलेश यादव उपस्थित थें। प्राथमिक विद्यालय सिंहपुर धन्नी, कटहन तथा खरिहानी के विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों से बौधिक ज्ञान व विषय से सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त किए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार मेंहनगर गजानन दूबे उपस्थित थें। इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने फार्म-6 भरकर नये मतदाता बने से सम्बन्धित रंगोली बनायी गयी थी, का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा 15 नवम्बर 2016 तक नये मतदाता अपना नाम फार्म-6 भरकर वोटर लिस्ट मंे अपना नाम जुड़वाना सुनिश्चित करे। इसके बाद वोटर लिस्ट मंे नाम नही जुड़ पायेगा। इस अवसर पर डीडीसी ऋतु सुहास, डा0 वन्दना द्विवेदी, डा0 पूनम तिवारी, अनामिका सिंह पालीवाल, श्रीमती अनीता द्विवेदी, डा0 प्रिया मुखर्जी के अलावा रंगोली बनाने वाली छात्राओं में सुप्रिया चतुर्वेदी, बीना यादव, मोनी सोनकर, नम्रता विश्वकर्मा, सपना, गरिमा, शिवानी, सुजीता यादव, रंजना यादव, गंुजन यादव, सीता, पूनम, आरती, साधना, मीरा, रेनू आदि उपस्थित थी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने में बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने फार्म-6 भरने में जो रूचि दिखायी है। उसका परिणाम है कि आज हम प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। जनपद में एक लाख चार हजार फार्म-6 नये भरे गये है। उन्होने कहा कि 15 नवम्बर तक सभी गांव-गांव से सभी मतदाताओं के नाम सूची में जुड़ जायेगे तो हम प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ सकते है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अग्रसेन चैराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि दोनों मूर्तियों का एक साथ लगाकर चैराहे को सुन्दर बनाया जाय। इस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि नरौली तिरहे की तरह इस चैराहे को सुन्दर बनाने के लिए नक्शा तैयार करें। इस अवसर पर ज्ञानेन्द्र सिंह उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment