.

खाे-खाे खेल से शारिरिक व बाैद्धिक क्षमता का हाेता है विकास : संसद नीरज शेखर

रंगारंग कार्यक्रम के बीच मैच का हुआ शुभारंभ 
आजमगढ़ : बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के नरफाेरा गांव में पांच दिवसीय 36 वीं जूनियर नेशनल खाे-खाे चैम्पियनशिप के दुसरे दिन शनिवार काे रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नीरज शेखर सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया । खिलाड़ियों काे संबाेधित करते हुए सांसद ने कहा कि खाे-खाे गांव का खेल है हमारे बच्चे खाे-खाे खेलने के बाद अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा काे निखारने का कार्य करते है । लेकिन कुछ दिनों से खाे-खाे की काफी उपेक्षा हुई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से खाे- खाे आयोजनों में काफी बदलाव भी हुआ है । जिसका श्रेय पदाधिकारियों पर जाता है । कहा कि खाे-खाे खेल से शारिरिक व बाैद्धिक क्षमता का विकास हाेता है । उत्तर प्रदेश खाे-खाे संघ के चेयरमैन डाक्टर राकेश सिंह ने कहा कि खाे-खाे काे बुलंदी पर पहुचाने के लिए हम सभी पदाधिकारी व खिलाड़ी प्रयास करेगें । बता दे कि 32 राज्यों की कुल 61 टीमें नेशनल खाे-खाे चैम्पियनशिप में भाग ले रही है । कार्यक्रम के दाैरान प्रियंका सिंह, प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, पूनम सिंह, साेनू सिंह, विनोद, पंकज पांडेय रमेश, व्यवस्थापक राणा हरिराम सिंह उर्फ राम सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment