.

’एकता दिवस’ के रूप में मनेगा मुलायम का 78वां जन्मदिन

मरीजों को फल वितरण ,रक्तदान के अलावा मेहता पार्क में विचार गोष्ठी होगी आयोजित 

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का 78वां जन्मदिन ’ एकता दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा। समाजवादी पार्टी कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर आयोजित मासिक बैठक में निर्णय लेते नेताओं ने कहा कि नेता जी के जन्मदिवस के अवसर पर मरीजों को फल वितरण ,रक्तदान के अलावा कलेक्ट्री कचहरी स्थित मेहता पार्क में विचारगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के प्रेरक ,कुशल नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने संघर्ष और सफलता के नित-नये आयाम स्थापित किये हैं। पार्टी ने प्रदेश में चार बार सरकार बनायी और केन्द्र की सरकारों में तीन बार भागीदारी की। जन्मदिन के मौके पर प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यां का प्रचार प्रसार भी होगा।
स0पा0 जिलाध्यक्ष  ने कहा कि पार्टी की नीतियों ,कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं का दूसरे प्रदेशों में अनुसरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की तैयारी 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक प्रत्येक विधान सभा के जरिये होगी , जिसमें नेताजी के व्यक्तिगत कृतित्व तथा संघर्षों पर चर्चा होगी। श्री यादव ने कहा कि 22 नवम्बर को मेहता पार्क में आयोजित जन्मदिन समारोह ’एकता दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें साहित्यकारों ,रंगकर्मियों ,लोक कलाकारों सहित विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को पार्टी सम्मानित करेगी।
स0पा0अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने का ढीढोरा पीटा था ,किन्तु न जाने किस कारण से प्रधानमंत्री जी का एलान ठंढे बस्ते में चला गया । केन्द्र सरकार द्वारा पांच सौ व एक हजार का नोट बंद करने से सबसे ज्यादा बेहाल आम आदमी हुआ है। बिना किसी दूरगामी रणनीतिक सोच के सरकार के इस फैसले से महज जनता का ध्यान मंहगाई ,भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से भटकाया गया है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में हुए विकास कार्यां से घबरा कर केन्द्र सरकार ने चुनाव के पहले इस तरह का जनविरोधी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 23 नवम्बर को गाजीपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के स्वागत में जनपद से पार्टी के लोग गाजीपुर पहुंचेंगे। इसकी व्यापक तैयारी हो रही है।
बैठक में राज्यमंत्री रामदर्शन यादव ,रामकृष्ण यादव ,राज्यमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा विधायक बृजलाल सोनकर ,आलमबदी ,आदिल शेख ,डा0संग्राम यादव ,बेचई सरोज ,लालमनि राजभर ,हरिप्रसाद दूबे ,शोभनाथ यादव ,अशोक यादव ,डा0हरिराम सिंह यादव ,लालचंद यादव ,हरिश्चन्द्र यादव ,वेदप्रकाश यादव ,रामशब्द यादव ,चन्द्रशेखर यादव ,भानुमति सरोज ,गुड्डी देवी ,रामबुझारत यादव ,दूधनाथ सरोज ,संतलाल विश्वकर्मा ,सुनीता सिंह ,आशा यादव ,मु0राशिद ,रामआसरे चौहान ,गिरीश मौर्य ,देवनाथ साहू ,प्रेमा यादव ,लईक अहमद ,शिवमूरत यादव ,शर्मानन्द पाण्डेय ,कल्पनाथ पासवान पूर्व विधायक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment