.

विधान सभा व विधान परिषद चुनावों के लिए नोडल/प्रभारी अधिकारी/सहायक अधिकारियों की नियुक्ति हुई

आज़मगढ़ 11 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए नोडल/प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। उन्होने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा। उन्होने बताया कि कार्मिक व्यवस्था (मतदान/मतगणना), जोनल/सेक्टर एवं स्टैटिक, मास्टर ट्रेनर, माइक्रो आब्जरवर की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण एवं ईवीएम का हैण्डस आन प्रशिक्षण तथा कर्मचारी कल्याण योजना के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा मो0नं0- 9454464584, निर्वाचन संचालन/कानून एवं शान्ति व्यवस्था/वर्नवैलिटी मैपिंग के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीपी सिंह मो0नं0-9454417922, सामान्य व्यवस्था एवं समस्त प्रकार की निविदा व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीपी सिंह, सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता, स्वीप सेल हेतु उप संचालक चकबन्दी श्रीमती ऋतु सुहास मो0नं0-9454417171, प्रेक्षक व्यवस्था के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता मो0नं0-9454417592, निर्वाचन व्यय लेखा एवं उससे सम्बन्धित प्रशिक्षण के लिए मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ कुशवाहा मो0नं0-8765923587, निर्वाचन के दौरान विभिन्न अवसरों व मतदान के दिन वीडियोग्राफी हेतु वीडियोग्राफर एवं टेलीविजन तथा डिजीटल कैमरा/वीडियो कैमरा/कम्यूनिकेशन/लाइव वेबकास्टिंग एवं एसएसमएस आधारित निर्वाचन सूचना प्रबन्धन के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, यातायात व्यवस्था/परिवहन एवं ईधन एवं रूट चार्ट के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, ईवीएम व्यवस्था/ईवीएम प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर तैयार कराना एवं ईवीएम का हैण्डस आन प्रशिक्षण हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोमनाथ मिश्र, मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र/संचरण कार्यक्रम/नका/जोनल सेक्टर निर्धारण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीपी सिंह, चुनाव शिकायतें एवं विधि प्रकोष्ठ/हेल्पलाइन/काल सेन्टर हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पाण्डेय, आदर्श आचार संहिता/विभिन्न टीमें, एमसीएससी, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांश, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम एवं सूचना हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन, ईआरएमएस निर्वाचक नामावली एवं इपिक हेतु उप संचालक चकबन्दी श्रीमती ऋतु सुहास, निर्वाचक/लेखन सामग्री व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी, मतपत्र/डाकपत्र/डमी मतपत्र की व्यवस्था के लिए जिला विकास अधिकरी विजय कुमार, मतदान कार्मिको का यात्रा भत्ता एवं नास्ता भत्ता वितरण के लिए मुख्य कोषाधिकारी श्रीनाथ कुशवाहा, सांख्यिकीय आकड़े एवं सूचना प्रेषण (नामांकन प्रक्रिया से मतगणना तक प्रेषित किये जाने वाले आकड़ों), जिला निर्वाचन प्रबन्ध योजना पुस्तिका एवं कम्युनिकेशन प्लान के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, कन्ट्रोल रूम एवं शिकायत प्रकोष्ठ/काल सेन्टर सम्बन्धित समस्त कार्य अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एके सिंह, मीडिया सेल/मीडिया पास के लिए जिला सूचना अधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी/कम्प्यूपटराइजेशन/आईटी एप्लकेशन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, विभिन्न कार्य स्थलों की सफाई एवं पेय जल व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, चिकित्सा व्यवस्था हेतु सीएमओ डा0 एसके तिवारी, डिमार्केशन व स्ट्रांग रूम की तैयारी सम्बन्धी समस्त कार्य के लिए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड-5, निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न कार्य स्थलों एवं मतदान दिवस को निर्वाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, टेन्टेज, विद्युत एवं लाउडस्पीकर कार्यो का सत्यापन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा उपलब्ध कराये गये साफ्टवेयर पर प्रतिदिन आन लाइन फीडिंग के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मतदेय स्थलों पर एएमएफ सुविधाओं के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी तथा दिव्यांग मतदाता एवं उनको उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के लिए उप संचालक चकबन्दी अधिकारी श्रीमती ऋतु सुहास को नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आबंटित प्रभार के कार्यो को नियमानुसार समयबद्ध रूप से निष्पादित कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगें। और आबंटित कार्य को नियत समय के अन्तर्गत पूर्ण कराने के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की व्यवस्था अपने कार्यालय/विभाग से करेगें तथा सम्बन्धित व्यवस्था पर हुए व्यय के देयकों का तत्काल सत्यापन भी करेगें। उन्होने कहा कि समस्त नोडल अधिकारियों के साथ जनपद स्तरीय अधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी की तैनाती भी की गई है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment