.

उलेमा कौंसिल ने शहर कोतवाली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर सौंपी

आज़मगढ़ की गरिमा के खिलाफ विद्वेष पैदा करने का प्रयास हुआ  - मौलाना आमिर रशादी 

आजमगढ़ : आज शाम शहर कोतवाली का माहौल उस समय गर्म हो गया जब राष्ट्रिय उलेमा कौंसिल के मुखिया मौलाना आमिर रशादी अपने काफिले के साथ नगर कोतवाली परिसर आ धमके। उलेमा नेता समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं की मांग थी की वह आज यहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या द्वारा भाजपा रैली के दौरान अपने संबोधन में जनपद आजमगढ़ की छवि को ठेस पहुचने के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आये हैं। मौलाना आमिर रशादी ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया की जनपद आज़मगढ़ महान स्वतंत्रता सेनाननियों, समाजसेवियों, साहित्यकारों, राजनीतिज्ञों, कवियों, ऋषि मुनियों, कलाकारों तथा वरिष्ठतम सरकारी अधिकारियों की जन्म और कर्म स्थली है, जिन्होने देश की आज़ादी तथा देश की रचना और उन्नत में अपना नाम इतिहास में अग्रणी रखा है। यहां राहुल सांकृत्यायन, अल्लामा शिबली नोमानी, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, सैयद सुलेमान नदवी, श्याम नारायण पाण्डेय, रजब अली, कर्नल निज़ामुद्दीन, चीफ जस्टिस इकबाल अहमद इत्यादि हज़ारों महानायक पैदा हुए। आज़मगढ़ महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी आदि बुज़ुर्गों का सलाह मशवराह स्थल भी रहा है। दुर्वाषा ऋषि, महादेवजी, अवंतिकपुरी, निज़ाम साहब, शाह कलंदर, शाह लद्दा इत्यादि बहुत से पवित्र धार्मिक स्थल इस बात के गवाह हैं कि आज़मगढ़ ने देश निर्माण में अहम भुमिका अदा की है और आज भी यहां के साहित्यकार, कलाकार, राजनीतिज्ञ एवं वैज्ञनिक आदि देश सेवा में लगे हुए हैं। स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाला ज़िला आज़मगढ़ है।
मौलाना ने आगे आरोप लगाया की इधर कुछ असमाजिक तत्व राजनैतिक अवैध लाभ लेने के चक्कर में जानबूझ कर भ्रामक और झूठे प्रचार के ज़रिये गलत भावना से आज़मगढ़ वासियों व आज़मगढ़ की धरती को बदनाम करने तथा भारतवासियों के दिल में आज़मगढ़ के प्रति नफरत फैला कर शांति व्यवस्था बर्बाद करने पर तुले हुए हैं जो कि देश की एकता व अखण्डता के लिए बहुत ही घातक है। इसी क्रम में ताज़ा वाक्या ये है कि दिनांक 17 नवम्बर 2016 को समय करीब दो बजे दिन में आई0 टी0 आई0 मैदान, थाना कोतवाली शहर आज़मगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की एक सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि, ‘‘पाकिस्तान आतंकवादीयों को पैदा करने की फैक्ट्री चलाता था और उसका एक सेंटर आज़मगढ़ में भी बनाकर रखने का काम करता था‘‘। उलेमा कौंसिल का आरोप यह रहा की पाकिस्तान के आतंकवाद के साथ आज़मगढ़ को जोड़ भारतवर्ष में आज़मगढ़ की जनता की गरिमा के खिलाफ विद्वेष पैदा करने का प्रयास किया गया जिसके कारण आज़मगढ़ वासियों में आक्रोश पैदा हो गया है। इस प्रकार केशव प्रसाद मौर्य द्वारा क्षेत्रवाद के आधार पर तथा जन्मस्थल के आधार पर आज़मगढ़ वासियों के विरूध्द जानबूझ कर वैमनस्य पैदा किया गया है तथा आज़मगढ़ वासियों को अपमानित किया गया। उस समय मंच पर भाजपा के विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेता भी मौजूद थे परन्तु सबने खामोश रहकर इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर अपनी सहमति दी।
तहरीर में आपत्तिजनक बयान को लेकर केशव मौर्या के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने कहा कि उलेमा कौसिल के राष्टीय अध्यक्ष ने तहरीर दी है पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment