.

जिलाधिकारी ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक

आज़मगढ़। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर देर रात्रि विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी मतदेय स्थलों पर कम से कम 10 से अधिक फार्म-6 अनिवार्य रूप से फीड कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि 18-19 आयू वर्ग के एवं महिला मतदाताओं के फार्म-6 भरे जाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा 2 लाख 33 हजार मतदाताओं के नाम बढ़ाये जाने के क्रम में अब तक जनपद में 39 हजार 792 मतदाताओं के फार्म-6 प्राप्त हो गये है। उन्होने आन-लाईन फार्म के सम्बन्ध मंे निर्देशित किया कि। समयावधि के अन्दर शत-प्रतिशत करा लिया जाय। कोई भी दावा व आपत्ति निस्तारण हेतु शेष न रहें। दिव्यांग मतदाताओं की समीक्षा में उन्होने बताया कि जनपद में 3,461 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 3,411 मतदेय स्थलों की सूची प्राप्त हो गयी है। जिसमें 22 हजार 500 दिव्यांग मतदाता पाये गये। जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर कम से कम 5 दिव्यांग मतदाता होना चाहिए। इससे कम दिव्यांग मतदाता वाले मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराने का के लिए निर्देशित किया। गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक क्षेत्र के निर्वाचक नामावली फार्म-18 की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर द्वारा कुछ मतदेय स्थलों पर अधिक फार्म अस्वीकृत किये जाने पर आपत्ति जताते हुए पुनः अस्वीकृत फार्मों की जांच कराये जाने का निर्देश दिया। इस सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय पवई, फूलपुर, तहबरपुर, पल्हनी और लालगंज मंे जहां फार्म-18 अस्वीकृत कर दिये गये है वहा सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्वीकृत फार्मो की पुनः जांच करा लें। यदि किसी फार्म में छोटी-छोटी त्रुटियांे के कारण फार्म अस्वीकृत किया गया है तो सम्बन्धित मतदाता से ठीक करा कर स्नातक निर्वाचक नामावली में उसका नाम सम्मलित कराने के लिए निर्देशित किया। निर्वाचन प्रबन्ध योजना के अन्तर्गत मोबाईल ऐप पर मतदेय स्थलों से सम्बन्धित सूचनाओं की डाटा की एन्ट्री की समीक्षा करते हुए लालगंज विधानसभा क्षेत्र के 386 में से 384 मतदेय स्थलों का डाटा फीड कराये जाने पर जिलाधिकारी ने सन्तोष व्यक्त किया। मुबारकपुर के 325 के सापेक्ष, मेहनगर में 385 के सापेक्ष 05, आजमगढ़ में 370 के सापेक्ष 12, फूलपुर में 306 के सापेक्ष 11 तथा दिदारगंज में 335 के सापेक्ष शून्य की फीडिंग पर असन्तोष व्यक्त करते हुए दो दिन के अन्दर सूचनायें फीड कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं रिर्टनिंग आफीसर को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये हैण्ड बुक/मैन्यूल का भलीभांति अध्ययन करे जिससे आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में किसी भी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना न रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, उप जिलाधिकारी क्रमशः बूढ़नपुर, सगड़ी, निजामाबाद, सदर, फूलपुर, मार्टिनगंज, मंेहनगर तथा तहसीलदार सदर, मेंहनगर, एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment