.

मुहम्मदपुर: समाज सेवी ने बैंक उपभोगताओं को कराया जलपान

मुहम्मदपुर/आजमगढ़। मुहम्मदपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में शुक्रवार को कैश उपलब्ध न हो पाने के कारण शनिवार को खाता धारक तड़के ही बिना कुछ खाये पीए बैंक आकर लाईन लगा लिए । लगभग नौ बजते बजते ग्राहकों की संख्या सैकड़ो से ज्यादा हो गयी । ग्राहक खाली पेट बेहाल हो रहे थे और कतार छोड़ कर बाजार में जाकर चाय नाश्ता करना भी उचित नही समझ रहे थे की कहीं कतार से उनका नम्बर गायब न हो जाय । प्यास और भूख से ग्राहकों की बेहाली को देखते हुए मुहम्मदपुर बाजार निवासी समाजसेवी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता ने ग्राहकों के लिए चाय, बिस्कुट, पानी और नाश्ते का प्रबन्ध करवाया। चाय ,पानी बिस्कुट का पैकेट वितरित करवाया जिससे सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे ग्राहकों में कुछ स्फूर्ति दिखी और लोगों ने समाजसेवी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता धन्यवाद दिया। इस अवसर पर रविन्द्र गुप्ता, शेर यादव, महेंद्र गुप्ता, वीरेन्द्र विश्वकर्मा, मंजूर आलम, नायब,आदि लोग सहयोग कार्य में लगे हुए थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment