.

ओलमा कौंसिल ने फूँका प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद का पुतला

आजमगढ़। राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर के पहाड़पुर तिराहे पर भारतीय  जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का पुतला फूँककर उनके वक्तव्य के प्रति अपना विरोध प्रकट किया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि भजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने परिवर्तन रैली के दौरान आजमगढ़ को आतंकगढ़ बताया था। उन्होंने कहा कि भाजपा  नेता के से उक्त कथन से जनपद वासियों के देश भावना  एवं राष्ट्रीयता पर सवाल खड़ा हुआ। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उनके खिलाफ आरयूसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमिर रशादी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। परन्तु पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है। श्री सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की माँग की है। श्री सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य की गिरफ्तारी की माँग की है। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से नूरुल होदा ,साबिर बाबू, दानिश अबू हमजा, नीरज चौहान, असलम खान, आजम, सद्दाम , शाहिद एवं सुनील पाण्डेय शामिल रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment