.

भुगतान के लंबित मामलों को लेकर जल निगम कर्मियों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता अस्थायी निर्माण मण्डल निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ जिसमें जल निगम कर्मियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना कार्याक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग से 4 माह से वेतन नहीं मिल रहा है साथ ही पेंशन, जीपीएफ, ग्रेच्युटी शशिकरण, नवनीकरण, डीए पेंशन एरियर आदि के मामले वर्षों से लम्बित है। 6 वर्षो के बताया बोनस का भुगतान भी नहीं किया गया है। ऐसी परिस्थिति में कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है। बाद में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा गया। धरने पर मुख्य रूप से गरीब राम, कान्ता राम, राजकुमार, सुशील कुमार, पीयूष कुमार,बादल कुमार, कैलाश लाल, राजीव कुमार, कमलेश कुमार, रामरूप गिरी, प्रदीप कुमार, लालबहादुर, चन्द्रदेव राम, त्रिपुरारी पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, रामाश्रय सिंह, प्रेमशंकर, केदारनाथ, त्रिभुवन यादव आदि मौजूद रहे। महासंघ ने समस्या के समाधान न होने पर 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक प्रधान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी भी दी है। तत्पश्चात आन्दोलन की घोषणा की जायेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment