आजमगढ़। कानपुर के पास हुए रेल हादसे ने आजमगढ़ जनपद पर भारी कहर बरसा दिया है। अभी बीते दिन से मौतों को गिनने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह सोमवार को भी जारी रहा। प्रकाश में आये ताज़ा घटना क्रम में रानीकी सराय थाना क्षेत्र के कोटवां धर्मकाटां निवासी राम जी उपाध्याय की पुत्री पूजा की शादी जौनपुर जनपद के चंदवक निवासी रविन्द्र पांडेय के साथ हुई थी। पांडेय भोपाल में नौकरी करते थे। साली की शादी और अन्य रस्मो के चलते रविन्द्र का पूरा परिवार ट्रेन में सवार था। ऐसा माना जा रहा है कि हादसे में रविन्द्र, पत्नी पूजा व 10 वर्षीय पुत्र रिशभ की मौके पर मौत हो गई। जबकि रविन्द्र का छोटा पुत्र 8 वर्षीय आर्दश बच गया। बताया जाता है कि रविवार की रात को परिजन न्यूज चैनल देख रहे थे कि इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल पर देखा कि छोटा आर्दश अकेला रो रहा था कि वह कह रहा था कि आजमगढ़ जाना है। इतने पर परिजनों टीवी पर आर्दश को देख दहाड़ मार रोने लगे और मौके पर जाने की तैयारी में जुट गये। टीवी चैनल से सम्पर्क किया गया तो आजमगढ़ के स्थानीय संवाद सूत्र भी सक्रिय हुए और साथ ही अन्य लापता की खोजबीन शुरू हुयी। इसी दौरान यह पता लगा की पिता और बड़े पुत्र का शव मिल गया था और माता पूजा पांडेय का कोई पता नहीं चल रहा था । बताया जाता है कि श्रीराम जी उपाध्याय की छोटी पुत्री की 24 नवम्बर को शादी थी। शादी की तैयारी में जुटने के लिए चार दिन पूर्व पूजा अपने परिवार के साथ भोपाल से आ रही थी। मृतक रविन्द्र भोपाल में ट्रांसपोटर का कार्य करता था। परिजनों को दुर्घटना का तब पता चला जब वह टीवी पर न्यूज देख रहे थे कि तभी उन्होंने देखा की पुत्र आर्दश रो रो कर कह रहा था कि आजमगढ जाना है। घबराये परिजनों ने टीवी चैनल से सम्पर्क किया। इस के बाद इन्डिया टीवी चैनल ने अपने आजमगढ़ के अपने स्थानीय संवाद सूत्र को काल किया और फिर मामले की पुस्टि होना शुरू हुयी।
Blogger Comment
Facebook Comment