अदूरदर्शी है नोटबन्दी का फैसला- हवलदार सिंह आजमगढ़। काँग्रेस पाटी द्वारा जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह के नेतृत्व में नोटबन्दी के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया नोटबन्दी का फैसला अदूरदर्शी है। इस निर्णय से देश की जनता को कष्ट हो रहा है। इससे हो रही जनधन की हानि अपूरणीय है। काँग्रेस पार्टी नोटबन्दी का पुरजोर विरोध करती है तथा पार्टी के कार्यकर्ता परेशान आम जनता के सहयोग में सदैव तत्पर हैं। बाद में पार्टी कार्यालय पर शोक सभा कर कानपुर में हुई रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हए दिवगंत आत्माओं की शान्ति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की । इस मौके पर मुन्नू यादव, बेलाल अहमद, त्रिभुवन दूबे, बृजेश नन्दन पाण्डेय, गुफरान अहमद, इरफान अहमद, राजबली राम, रमेश चन्द्र, ओंकार पाण्डेय, रामगनेश प्रजापति, मदन यादव, राजेश सिंह पटेल, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार, संगीता चौहान, डॉ राजेश्वरी, निर्मला , कृपाशंकर यादव, राजेश कुमार सिंह, नीलू आजाद, विमला राय, हया नोमानी,मुख्तार जे, काजी सिद्दीकी , जैगम अब्बास जवाहिर यादव, पाँचू पासवान आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment