बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन आजमगढ़। जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सोमवार को सुखदेव पहलवान स्टेडियम में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहता है। बच्चे मिट्टी एवं मैदान में खेलें न की कम्प्यूटर में गेम खेलें। इस अवसर पर उन्होंने अपने बचपन की मधुर याद को ताजा करते हुए कहा कि मुझे पीटी एवं खेल की घण्टी की हमेशा प्रतीक्षा रहती थी। उन्होंने कहा कि खेल में हार या जीत महत्वपूर्ण है , खेलों में प्रतिभाग करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। आप एक बेहतर मनुष्य बने यही आपसे अपेक्षा है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संयोजक परमहंस सिंह यादव ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक शक्तियों के सम्मिलित एवं संतुलित विकास की आवश्यकता है ऐसे में खेलों का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। कार्यक्रम के दौरान प्रा.वि. पिपरी एवं प्रा. वि. सरदहा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत ने आगन्तुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रीड़ा प्रभारी राम बचन यादव ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय का मार्ल्यापण एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया। 50 मी. दौड़ बालिका संवर्ग में प्रा. वि. विकास खण्ड ठेकमा की आंचल प्रथम तथा प्रा.वि. इसहाकपुर कोयलसा की सलोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. की दौड बालक संवर्ग में उ.प्रा.वि. महरूपुर सठियाँव के आदिल अब्बास प्रथम तथा उप्रावि पकड़डीहा अतरौलिया के सुग्रीव वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 600 मी. जू.स्तर बालिका संवर्ग में अंजू प्रथम तथा स्नेहलता डड़वा बूढ़नपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी.प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में आंचल प्रा.वि. ठेकमा प्रथम तथा आर्या प्रा.वि. बरामदपुर बिलरियागंज द्वितीय स्थान प्राप्त किया 600 मी. जूनियर स्तर बालक वर्ग में यूपीएस बजहां के धनन्जय कुमार प्रथम तथा यूपीएस जमीन दसाँव के ऋषि राम द्वितीय स्थान प्राप्त किये। इस अवसर पर रमाकान्त सिंह पटेल, सत्य प्रकाश कुशवाहा, सुनील दूबे, राकेश मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र यादव, रामाश्रय गौतम, कमलेश यादव, संतराज यादव सहित सैकड़ों शिक्षक एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। संचालन डॉ. राजेश सिंह एवं डॉ हरिकेश मिश्र ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment