आजमगढ़। राष्ट्रीय लोक दल की सोमवार को स्थानीय अम्बेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष मु. महमूद खाँ की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में 500 एवं 1000 रुपये की नोट बन्दी से आम जनता को हो रही परेशानियों तथा खेती किसानी व छोटे-छोटे कारोबार छोटे उद्योगों पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव पर चिन्ता व्यक्त की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुहम्मद महमूद खाँ ने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया नोट बन्दी का फैसला जल्दबाजी का है। नोट बन्दी के पूर्व इससे उत्पन्न होने वाले हालात व जनता की दुश्वारियों पर गम्•ाीरता से विचार नहीं किया गया। सरकार की तैयारी भी अधूरी रही है और लोगों के मुद्रा के अभाव में व्यापक परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि रबी की बुआई में मुद्रा के अभाव में किसान खाद बीज नहीं खरीद पा रहा है। साथ ही इस कार्य में लगे लोगों को मजदूरी भी नहीं दे पा रहा है। नोट बन्दी के कारण रोजमर्रा की जरूरतों के सामान खरीदने में लोगों को परेशानी हो रही । लोग बैंकों व एटीएम के सामने लम्बी कतारों में घण्टों इंतजार इस उम्मीद से कर रहे है कि कुछ मुद्रा मिले और काम चले, प्राय: निराशा ही हाथ लग रही है। प्रदेश महामंत्री पतिराम यादव ने कहा कि जमाखोरों ने कालेधन पहले ही सफेद कर लिया है। जबकि जनता नोटबन्दी से परेशान है। मण्डल अध्यक्ष राम मिलन चौहान एवं युवा अध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह ने सरकार के नोटबन्दी फैसले को आधा अधूरा बताते हुए कहा कि यह निर्णय पूरी तैयारी के साथ करना चाहिए था पार्टी नोटबन्दी के फैसले का समर्थन करती है परन्तु लोगों की परेशानियों से राष्ट्रीय लोक दल दुखी है। नेताद्वय ने सरकार से लोगों की परेशानी दूर करने के लिए त्वरित एवं कारगर उपाय किये जाने पर जोर दिया। बाद में राष्ट्रपति को सम्बोधित 11 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया। कार्यक्रम में अमित पाठक , मो. साबिर अकील अहमद, टीएन शास्त्री, दिलीप सिंह, तेजबहादुर सिंह, धीरेन्द्र सिंह सरिता, शीला भारती आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment