.

रेल हादसे में मारे गये लोगो को समाजवादियों की श्रद्धांजलि, नहीं मनेगा मुलायम का जन्मदिन

आजमगढ़। कानपुर पुखराया रेल हादसे में हताहत सैकड़ों लागों की मृत्यु व लोगों के घायल होने की घटना पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मृतकों के  शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी। ईश्वर से प्रार्थना की गयी शोक संतप्त परिवार को असह्य दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि यह रेल हादसा आज तक हुए रेल हादसे में सबसे बड़ा है। तमाम परिवार बर्बाद हो गये। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को धन्यवाद किया गया कि उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देश देकर मृतकों के परिवार की मदद व घायलों की समुचित दवा.ईलाज हेतु तुरन्त प्रबन्ध कराया। राहत जताया की उत्तर प्रदेश के सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य सेवाओं के अधिकारी मौके पर पहुॅच गये तथा प्रभाववित लोगों की मदद व दवा.इलाज का समुचित प्रबन्ध हो गया। कहा की प्रदेश सरकार ने मृतक परिवार को 5-5 लाख , गम्भीर घायलों को 50 हजार तथा सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की मदद का ऐलान कर अपनी महान संवेदनशीलता का परिचय दिया है। इस गम्भीर हादसे के कारण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव जी ने अपने जन्मदिन पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द किये जाने तथा पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं से उनकी सहायता में लग जाने की घोषणा कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है। जिससे जनपद में होने वाले समस्त कार्यक्रम रद्द कर दिये गये। तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सभी कार्यकर्ता हादसे से प्रभावित लोगों की मदद करने उनके घरों पर जायेंगे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment