मुबारकपुर / आजमगढ़: (जावेद हसन अंसारी ): मुबारकपुर थाने में तैनात 40 वर्षीय पुलिस कर्मी दिलशाद अहमद की एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गयी। घटना की सुचना थाना मुबारकपुर में जैसे ही लगी पूरे थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी दिलशाद अहमद पुत्र हाजी एखलाक अहमद निवासी जनपद चंदौली 10 अप्रैल 20.16 से मुबारकपुर थाने में तैनात थे। बुधवार को सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की गाजीपुर में रैली में उनकी ड्यूटी लगाई गयी थी, जिसके चलते मंगलवार प्रात सात बजे सठियांव होते हुए जहानगंज के रास्ते से गाजीपुर अपने निजी वाहन से जा रहे थे कि जैसे ही जहानागंज थाना के बजहां पुलिया के समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से अति गंभीर घायल हो गए थे । घटना की सुचना पाकर मुबारकपुर थाना प्रभारी संतलाल यादव व जहानागंज थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायज़ा लिया। घायल दिलशाद को उठाकर बेहतर इलाज के लिए थाना प्रभारी संतलाल यादव ने भरपूर प्रयास किया पर कुछ देर बाद ही एक अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए वह दुनिया छोड़ गये। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक वह अपने पीछे पत्नी रूबी व एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं । घटना की मुबारकपुर में हर तरफ चर्चा बानी रही। साथी पुलिसकर्मियों समेत लोगों ने बताया की मरहूम दिलशाद अहमद काफी मिलन सार सज्जन इंसान थे। वह स्वभाव से काफी हंस मुख थे और वह थाने में थाना प्रभारी के हमराही के रूप में अपना फर्ज ईमानदारी से निभाते रहे वह लोगो के बीच काफी लोकप्रिय भी थे। वहीं थाना परिसर में एक शोक सभा कर साथी पुलिस कर्मियों ने अपने जाबांज़ सिपाही के खोने पर गहरे दुखः का इज़हार कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर सीओ सदर सचिनानंद , मुबारकपुर थाना प्रभारी संतलाल यादव, नायब थानेदार आफ़ताब आलम, राजीव कुमार यादव, चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह, हरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, व हमराही दिनेश यादव, एजाजुद्दीन, नोशाद अहमद, मुसर्रत हुसैन, संजय मौर्य, राजिंदर यादव, आज़ाद खान, सलीम खान, वीरेंद्र राय , रवि प्रताप यादव, आदि पुलिस कर्मीयों ने दो मिनट का मौन धारण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीँ पुलिस लाइन परिसर में भी पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में दिलशाद को सलामी दी गयी।
Blogger Comment
Facebook Comment