आजमगढ़। यातायात जागरूकता अभियान 2016 का मंगलवार को नरौली तिराहे पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात हफीजुर्रहमान ने वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए शुभारम्भ किया। श्री रहमान ने बताया कि यह आहियां 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक पूरे माह तक चलाया जायेगा जिसमें विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच जाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी। रैलियों नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर जिले के हर क्षेत्र में वाहन चालकों सहित नागरिकों को यातायात नियमों के अक्षरश: पालन करने को प्रेरित किया जायेगा। यातायात प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि यातायात नियमों के पालन से जहाँ हम स्वयं को सुरक्षित आवागमन करते हुए अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाते है वहीं हादसों पर अंकुश लगाने में भी काफी मदद मिलती है। उन्होंने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाने पर बल दिया इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष सिधारी सहित अनेक यातायात पुलिस कर्मी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment