.

तहसील दिवस पर सगड़ी पहुचे डीएम, लगायी चौपाल , कोतवाली का जायजा लिया












आज़मगढ़ 02 नवम्बर 2016 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील सगड़ी में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 65 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें विभागवार राजस्व के 40, पुलिस के 10, विकास के 03, शिक्षा के 02 तथा अन्य विभागों के कुल 10 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस शिकायती आवेदन पत्रों में से 10 शिकायती पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सुनवाई तथा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर तथा व्यक्तिगत रूचि लेकर करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस और जन-सुनवाई के शिकायतें आॅन-लाइन होती है। जिसकी मानीटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय से होती है। यदि शिकायतों के निस्तारण पर ध्यान नही देगें तो कार्यवाही हो जायेगी। जिलाधिकारी ने ग्राम सभा और चारागाह से सम्बन्धित जमीनों पर अवैध कबजे की शिकायत पर सम्बन्धित तहसीलदार को निर्देशित किया कि मौके पर टीम के साथ जाय और अवैध कब्जा को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें । उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें। ट्रान्सफार्मर की शिकायती पर अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि तत्काल ट्रान्सफार्मर लगवाना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा कोतवाली जीयनपुर का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान मालखाना, लाउड हेरर, बाउन्ड्री, प्रोटेक्शन, बन्दीगृह, गुन्डा रजिस्टर, चुनाव रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि बदमाशों और गुन्डों के सम्बन्ध में कहा कि इनके उपर 116 की कार्यवाही करें, जो गलत कार्य करता है तो 116 में बाउन्ड/गिरफ्तारी करें। किसी की गुन्डई बर्दास्त नही की जायेगी। कोई भी गुण्डा जिला प्रशासन से ऊपर नही है। उन्होने कहा कि आपराधिक इतिहास वाले व्यक्तियों के शस्त्र जमा करायें तथा सूची भी बनाए। उन्होने कहा कि अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा सामुदायिक स्वा0 केन्द्र जीयनपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सा0 स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 4 डाक्टर तैनात है सभी उपस्थित पाये गये। डा0 संजय वर्मा और डा0 मनोज कुमार यूनीफार्म में नही थे जिसके लिए उन्हे यूनीफार्म में  रहने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट दीपचन्द पासवान बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिनका एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पस्टीकरण मांगने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। क्लीनर प्रज्ज्वल चैहान को वाहन न रहने पर कोई कार्य न रहने पर कलेक्ट्रेट में  अटैच करने के लिए निर्देश दिया। इसके साथ जय प्रकाश डार्क रूम सहायक को सदर अस्पताल में अटैच करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि हैण्डपम्प न होने से पानी की समस्या है। इस पर जिलाधिकारी ने आरओ लगवाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि स्टाफ की कोई कमी नही है, केवल इच्छा शक्ति की कमी है। उन्होने कहा कि मरीजों को अच्छी सेवा दीजिए,अपने आप मरीजों की संख्या बढ़ जायेगी। उन्होने यही भी निर्देश दिया कि अस्पताल की दवाएं मरीजों को दी जाय। बाहर की दवा को न लिखा जाय। इसके बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा लोहिया ग्राम बक्सनपुर मे चैपाल के माध्यम से विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा किया गया। गांव का ट्रान्सफार्मर खराब है और बोल्टेज भी कम आने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस पर जेई राजेश चैहान को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में लापरवाही/शिथिलता पायी गयी तो कार्यवाही की जायेगी। विकास कार्यो में सीसी रोड 12 बने है, ग्रामीणों द्वारा स्वीकार भी किया गया। पानी के निकासी की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। कुछ दबंग किस्म के लोग पानी बहने नही देते है। इस पर थानाध्यक्ष को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। लोहियाग्राम में  33 शौचालय बने है। सभी को शौचालय उपयोग करने के लिए कहा गया। उन्होने कहा कि शौचालय का उपयोग नही करेगें तो अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होगी। हमेशा परेशान रहेगे और डाक्टर को पैसा शौचालय निर्माण से ज्यादा दे देगें। हौसला पोषण मिशन, समाजवादी पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, सोलर लाइट, हैण्डपम्प, लोहिया आवास तथा राशन कार्डो की बिन्दुवारसमीक्षा किया। तथा जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से पूछा की कोटे पर खाद्यान्न मिलता है कि नही, इस पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि राशन कम मिलता है। इस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटेदार को नोटिस दीजिए, यदि कोटेदार में सुधार नही होता है तो उसकी दुकान को निलम्बित कर दें। पढ़ाई के सम्बन्ध में ग्रामीणों  द्वारा बताया गया कि स्कूल में टीचर है लेकिन पढ़ाते नही है। इस पर जिलाधिकारी सभी अभिभावकों से कहा कि आप की भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चें क्या-क्या पढ़ रहे है। मौका लगाकर यह बच्चों से पढ़ने के विषय में  जरूर पूंछे । जब पूछेगें तो बच्चा पढ़ाई करके आगे बढ़ेगा। उन्होने शिक्षा पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, परियोजना निदेशक एसके पाण्डेय, उप कृषि निदेशक डा0 आरके मौर्य, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंश सिंह यादव, अधि0 अभियन्ता आरईएस हरेन्द्र सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, एसओसी चकबन्दी शोभनाथ मिश्र, जिला पिछ़डा वर्ग कल्याण अधिकारी रामकृष्ण वर्मा, अधि0 अभियन्ता विद्युत एएच खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी विपिन सोनकर, विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, खण्ड विकास अधिकारी डा0 अरूण यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी व सम्बन्धित पुलिस के अधिकारी उपस्थित थें।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment