.

आजमगढ़ : जगह-जगह मनायी गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती




आजमगढ़। लौह पुरूष बल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती सोमवार को जिलेभर में श्राद्धद्धपूर्वक  मनायी गयी। जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में बल्लभ भाई पटेल को श्रद्घांजलि दी गयी तथा उनके बताये रास्तों पर चलने का लोगों का संकल्प लिया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को रोडवेज स्थित पार्टी कार्यालय पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी हौसला प्रसाद उपाध्याय की मौजदूगी में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर श्रद्घा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, भाजपा आईटी विभागाध्यक्ष वरूण राय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम सिंंह पटेल, श्याम नारायण सिंह, प्रेेम नारायण पाण्डेय, सचिदानन्द सिंह, रामपाल सिंह, रविशंकर तिवारी, नगर अध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता, मृगांक शेखर सिन्हा, पंकज मोदनवाल, आदर्श शुक्ला, विवेक कुमार निषाद, अजीत यादव, रामविलास साहू, अवनीश चतुर्वेदी, अभयदत्त गोंड, कमलेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे। रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार भारत के प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पटेल नगर रानी की सराय में एक कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मेयर वाराणसी व प्रदेश मंत्री भाजपा कौशलेंद्र सिंह पटेल रहे। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पटेल जी के प्रयासों से वत्र्तमान अखंड भारत का निर्माण हुआ हैएउन्होंने ने 565 रियासतों को एक करके श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया और उनके विचारों को उनके बाद भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साकार किया है। क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि हम पटेल जी की जयंती को एकता दिवस के रूप में मना रहे है। कार्यक्रम को भाजपा के जिला प्रभारी हौसला प्रसाद उपाध्याय, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह पटेल, देवेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र गुड्डु, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, दुर्ग विजय यादव, तेज प्रताप सिंह, अमित तिवारी, प्रेम नारायण पांडेय, सचिदानंद सिंह, महेंद्र सिंह आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डा. मातबर मिश्र एवं संचालन आयोजक विक्रम सिंह पटेल ने किया। बूढऩपुर प्रतिनिधि के अनुसार बूढऩपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया विधानसभा अन्तर्गत टन्डवा खानपुर ग्रामपंचायत में पटेल जयन्ती समारोह का आयेाजन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में किया गया जिसकी अध्यक्षता 1957 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजाबेनी माधव सिंह की सातवीं पीढ़ी की बहू राजमाता सावित्री सिंह ने किया । मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद कूर्मि क्षत्रिय महासभा आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष श्रीनाथ सिंह पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद 662 रियासतों में बटे भारत को एक अखण्ड भारत का निर्माण करके विश्व में एक मिसाल पैदा की। इन्होने कहा कि सरदार पटेल द्वारा दिये गये अखण्ड भारत को आज कुछ विदेशी ताकतों की बुरी नजर है जो देश को खण्ड खण्ड करने पर तुली हैं लेकिन जबतक हमारे देश वीर सैनिकों में दम है तबतक उनका मनसूबा पूरा नहीं होगा। विशिष्ट अतिथि रामकवल वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल छुआछूत के घोर विरोधी थे। दयाराम पटेल ने कहा कि सरदार पटेल बड़े ही दूरदर्शी थे। समारोह को मुख्यरूप से रामनवल वर्मा,विवेक पटेल,विजय बहादुर पटेल,परवेन्द्र वर्मा ,इन्दल वर्मा, ओंकार वर्मा,लक्ष्मण गुप्ता, मंशा वर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लेागों ने संबोधित किया। कार्यक्रम के अन्त में संयोजक लक्षिराम वर्मा ने आये हुए लोगों को आभार व्यक्त किया। संचालन रामचन्द्र वर्मा ने किया। कादीपुर प्रतिनिधि के अनुसार युवा विकास केन्द्र जहानागंज के परिसर में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयेजित सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर बच्चों द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया । जिसमे प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि शिक्षाविद् बालचन्द यादव ने कहा कि सरदार पटेल के प्रयास से ही आजादी के बाद देश के रियासतो का एकीकरण हुआ जिसके लिए उन्होने कठोर निर्णय लेकर रियासतो का एकीकरण करके राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया । केवल चौहान ने कहा की स्वाधीनता आन्दोलन मे पटेल जी कई बार जेल भी गये । तथा गुजरात मे किसान आन्दोलन का नेतृत्व भी किया । रामबदन पाण्डेय ने कहा कि सरदार पटेल जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए जो कार्य किया उसे भुलाया नही जा सकता है । नागेश्वर यादव ने उपस्थित युवाओ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर अमित सिंह, राहुल यादव, नरसिंह यादव, प्रशान्त कुमार, मदन वर्मा, साहुल आदि ने अपने विचार प्रकट किये ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment